नयी दिल्ली,02 जुलाई, धर्म के बारे में व्यक्तिगत विचार जाहिर करने पर मौलवियों के निशाने पर आए प्रसिद्ध अभिनेता इरफान खान ने कहा कि वह उनसे भयभीत नहीं हैं । इरफान ने हाल में जयपुर में अपनी फिल्म‘मदारी’के प्रचार अभियान के दौरान मजहबी प्रथाओं के तहत जानवरों की कुर्बानी देने और धर्म के मायनों पर फिर विचार करने की जरूरत बल दिया था। उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर मुसलमानों की खामोशी और रमजान के महीने के दौरान रोजा रखने की सच्ची भावना के बारे में भी सवाल उठाए थे। धर्म के बारे में उनके इन विचारों से भड़के मौलवियों ने उन्हें मजहब की व्याख्या करने के बजाय अपने काम पर ध्यान देने को कहा था। इस पर इरफान ने अपने बचाव में ट्विटर पर कहा कि मौलवी उन्हें भयभीत नहीं कर सकते। अल्लाह का शुक्र है कि वह ऐसे देश में नहीं रहते जहां मजहबी ठेकेदारों की हुकूमत चलती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके लिए मजहब व्यक्तिगत आत्मावलोकन,करुणा और दया का विषय है। यह कोई दोहराव या कट्टरता नहीं है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा,“भाइयो,जो लोग मेरे बयान से बुरा महसूस कर रहे हैं, वे या तो आत्मावलोकन के लिए तैयार नहीं हैं या किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की जल्दी में हैं। मेरे लिए धर्म व्यक्तिगत आत्मावलोकन है। यह दया, बुद्धिमत्ता और संयम का एक स्रोत है,दोहराव और कट्टरता नहीं है।
शनिवार, 2 जुलाई 2016
मौलवियों से नहीं डरता : इरफान
Tags
# देश
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें