हैदराबाद,01 जुलाई, मणिपुर के समीर मोन और कर्नाटक की रीना जार्ज ने यहां जीएमसी बालयोगी स्टेडियम में 56वीं राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर के खिताब जीत लिये। 32 वर्षीय समीर 2008 और 2011 में यह खिताब जीत चुके थे और छह साल पहले दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में चार गुणा 100 मीटर रिले में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे। उन्होंने 10.60 सेकंड में 100 मीटर दौड़ जीती। कर्नाटक की रीना 400 मीटर से बदलकर 100 मीटर में उतरीं और उन्होंने दुती चंद तथा श्रावणी नंदा की अनुपस्थिति का पूरा फायदा उठाते हुये 11.99 सेकंड में महिलाओं की 100 मीटर दौड़ जीत ली। कर्नाटक की ख्याति वखारिया ने 3.80 मीटर की ऊंचाई पार कर बांस कूद का स्वर्ण जीता।
महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में केरल की एम सुगिना ने 14.17 सेकंड में जीत हासिल की। केरल के ही बी श्रीकांत ने पुरूषों की 110 मीटर बाधा दौड़ 14.54 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ जीती। केरल की ही शिल्पा चाको ने 13.22 मीटर की छलांग के साथ तिहरी कूद का स्वर्ण जीता। गुजरात के बाबू भाई पनोचा ने पुरूषों की 20 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा का स्वर्ण पदक एक घंटे 31 मिनट 26 सेकंड में जीता। राजस्थान के नीरज कुमार ने 70.73 मीटर की थ्रो के साथ हैमर थ्रो का स्वर्ण जीता।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें