समस्तीपुर 01 जुलाई, बिहार में समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता) के कार्यालय के निकट वेतन भुगतान की मांग को लेकर अनशन कर रही एक महिला प्रदर्शनकारी की आज मौत हो गयी । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि तिरहुत एकेडमी रोड स्थित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता) के कार्यालय के निकट वेतन भुगतान की मांग को लेकर करीब 40 मुख्य साधन सेवी कर्मी पिछले 28 जून से प्रदर्शन कर रहे हैं । अनशन के दौरान मोरबा प्रखंड की मुख्य साधन सेवी पिंकी कुमारी (35) की तबियत कल अचानक बिगड़ गयी जिसे इलाज के लिए पहले समस्तीपुर सदर अस्पताल और बाद में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
सूत्रों ने बताया कि पिंकी की आज इलाज के दौरान मौत हो गयी । घटना की जानकारी मिलते ही अनशन कर रहे मुख्य साधन सेवी कर्मियों ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता) के कार्यालय के निकट शव के साथ उग्र प्रदर्शन कर पटना-समस्तीपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कर्मियों को समझाने के प्रयास में लगे है । इसबीच प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे समस्तीपुर जिला मुख्य साधन सेवी संघ के अध्यक्ष नथुनी पासवान ने आरोप लगाया कि प्रशासन की ओर से अनशनकारियों को नजरअंदाज किये जाने के कारण पिंकी की मौत हुयी है । प्रदर्शन कर रहे लोग दोषी अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा चलाने की मांग कर रहे हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें