अमरेन्द्र सुमन (दुमका), बैद्यनाथधाम में श्रावणी मेला के दौरान तीर्थ यात्रियों की अत्यधिक संभावित भीड से निपटने के लिए 20 जुलाई, 2016 से 19 अगस्त, 2016 तक की अवधि के दौरान 03 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें हैं (1) 03511/03512 आसनसोल-पटना (द्विसाप्ताहिक) स्पेशल (2) 03561/ 03562 आसनसोल-पटना (साप्ताहिक) स्पेशल एवं (3) 03575/ 03576 आसनसोल-पटना (साप्ताहिक) स्पेशल। 03511/03512 आसनसोल-पटना (द्विसाप्ताहिक) स्पेशल दिनांक (23.07.2016 से 14.08.2016 तक) प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को आसनसोल से 13ः25 बजे खुलेगी और उसी दिन 20.35 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 24.07.2016 से 15.08.2016 तक प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को 01ः 50 बजे पटना से खुलेगी और उसी दिन 09ः 30 बजे आसनसोल पहुंचेगी। 2. 03561/ 03562 आसनसोल-पटना (साप्ताहिक) स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार अर्थात दिनांक (22.07.2016 से 19.08.2016 तक) को आसनसोल से 13ः 25 बजे खुलेगी और उसी दिन 20.35 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार अर्थात दिनांक (22.07.2016 से 19.08.2016 तक) को 23ः 55 बजे पटना से खुलेगी और अगले दिन 06.15 बजे आसनसोल पहुंचेगी। 03575/03576 आसनसोल-पटना (साप्ताहिक) स्पेशल प्रत्येक सोमवार को अर्थात (25.07.2016 से 15.08.2016 तक) को आसनसोल से 13.25 बजे खुलेगी और उसी दिन 20.35 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को अर्थात (25.07.2016 से 15.08.2016 तक) को 23ः 55 बजे पटना से खुलेगी और अगले दिन 06ः15 बजे आसनसोल पहुंचेगी।
रविवार को चलायी जानेवाली ट्रेनः 13236/13235 दानापुर- साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस मेला अवधि के दौरान रविवार को भी (अर्थात 24.07.2016 से 14.08.2016 तक) को नये नंबर के तहत 03236/ 03235 विशेष ट्रेन के रूप में चलेगी। समय और ठवराव वही यथावत् रहेंगे। (2) 13401/ 13402 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस मेला अवधि के दौरान रविवार को (24.07.2016 से 14.08.2016 तक) विशेष ट्रेन के रुप में (ट्रेन का नंबर 0340/ 03402) चलेगी। समय और ठवराव वही यथावत् रहेंगे। मेमू स्पेशलः एक जोड़ी (त्रिसाप्ताहिक, सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार) मेमू स्पेशल आसनसोल-जसीडीह के बीच में चलेगी (ट्रेन का नंबर 03557/ 03558) एवं मार्ग में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर रुकेगी। मेमू स्पेशल की चार (04) जोड़ियॉं जसीडीह-बैद्यनाथधाम के बीच चलेगी। अतिरिक्त ठहरावः मेला अवधि के दौरान 12305/ 12306 राजधानी एक्सप्रेस, 12023/12024 जन शताब्दी एक्सप्रेस और 12303/ 12304 पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेनों को छोड़कर जसीडीह स्टेशन पर अस्थायी तौर पर सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की अवधि में 04 मिनट की बढ़ोतरी की जाएगी। इसके अलावा, सुलतानगंज स्टेशन पर (प) 12253/ 12254 यशवंतपुर - भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, (पप) 14003/ 14004 मालदा टाउन-नई दिल्ली द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस, (पपप) 15619/15620 गया-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस, (पअ) 13423/ 13424 भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस एवं (अ) 13429-13430 मालदा-आनन्द विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव की व्यवस्था की जायगी. ट्रेनों का विस्तार किया जानाः मेला अवधि के दौरान 53616 गया-जमालपुर पैसेंजर, 53480 किऊल-जमालपुर पैसेंजर और 73426 किऊल-जमालपुर डॆमू पैसेंजर को सुलतानगंज तक विस्तार किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें