भारत-अफ्रीका महाद्वीप के बीच आर्थिक सहयोग सांस्कृतिक संपर्क बढ़ाना उद्देश्य : पीएम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 6 जुलाई 2016

भारत-अफ्रीका महाद्वीप के बीच आर्थिक सहयोग सांस्कृतिक संपर्क बढ़ाना उद्देश्य : पीएम

the-purpous-is-to-increase-of-india-africa-cooperationand-cultural-interaction-modi
नयी दिल्ली, 06 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रात शुरू हाे रही अपनी चार अफ्रीकी देशाें की यात्रा को भारत एवं अफ्रीका महाद्वीप के बीच आर्थिक सहयोग और सांस्कृतिक संपर्क बढ़ाने के लिये उपयोगी बताया है। श्री मोदी ने यात्रा पर रवाना होने से पहले शाम को अपने संदेश में कहा कि वह सात जुलाई को मोज़ाम्बीक में रहेंगे जहां राष्ट्रपति फिलिप न्यूसी से मिलेंगे और विस्तार से बातचीत करेंगे। उनकी यात्रा का उद्देश्य आर्थिक सहयोग और सांस्कृतिक संपर्क बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि वह मोज़ाम्बीक की राष्ट्रीय असेम्बली की अध्यक्ष वेरोनिका मकामो से भी मुलाकात करेंगे और वह मलुआना में एस एंड टी पार्क जायेंगे जहां विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। वह प्रवासी भारतीय समुदाय से भी मिलेंगे। प्रधानमंत्री ने बताया कि वह सात जुलाई की शाम को दक्षिण अफ्रीका की राजधानी प्रिटोरिया पहुँचेंगे। भारत के साथ ऐतिहासिक रूप से प्रगाढ़ संबंध रखने वाला दक्षिण अफ्रीका देश का एक महत्वपूर्ण सामरिक साझीदार भी है। श्री मोदी की राष्ट्रपति जैकब जुमा और उपराष्ट्रपति सीरेल रामफोसा से मुलाकात होगी। उन्होंने बताया कि वह दक्षिण अफ्रीका में प्रिटोरिया, जोहानसबर्ग, डरबन और पीटरमारित्ज़बर्ग जायेंगे। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि महात्मा गांधी के उस देश में प्रवास का उन पर और विश्व इतिहास पर क्या प्रभाव पड़ा। वह एक वकील के रूप में गये थे और मानवीय मूल्यों की एक सशक्त आवाज़ बन कर भारत लौटे जिन्होंने मानवता के इतिहास को बदल दिया। श्री मोदी ने कहा कि उन्हें फिनिक्स बस्ती और पीटरमारित्ज़बर्ग रेलवे स्टेशन जाने का सुअवसर प्राप्त होगा। ये दोनों स्थान महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका प्रवास से संबंधित है। 

उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की यात्रा मडीबा को याद किये बिना पूरी नहीं होगी। उन्हें कॉन्स्टीट्यूशन हॉल और नेल्सन मंडेला फाउण्डेशन जाने और उन महान विभूतियाें को श्रद्धासुमन अर्पित करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ाने के लिये भारत- दक्षिण अफ्रीका बिजनेस मीट को संबोधित करेेंगे। अन्य कार्यक्रमों में डरबन में एल्युमिनी नेटवर्क के साथ बैठक और डरबन के महापौर द्वारा डरबन सिटी हॉल में आयोजित एक स्वागत समारोह शामिल हैं। वह जोहानसबर्ग में आठ जुलाई को भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री ने लोगों से अपने भाषण के लिये विचार ‘नरेन्द्र मोदी एप’ के माध्यम से देने की अपील की है। श्री मोदी ने कहा कि वह दस जुलाई को तंजानिया में संक्षिप्त प्रवास पर होंगे। राष्ट्रपति डॉ जॉन मागुफुली से विस्तृत बातचीत में वह भारत तंज़ानिया संबंधों को बेहतर बनाने के लिये रोडमैप तैयार करेंगे। वह तंजानिया में गांवों में रहने वाली महिला सौर इंजीनियरों के एक समूह ‘सोलर मामा’ से मिलेंगे जिन्हें भारत सरकार द्वारा समर्थित कार्यक्रमों के तहत सौर ऊर्जा के प्रयोग का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। वह तंज़ानिया में भी भारतीय समुदाय से मिलेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह दस जुलाई की शाम को केन्या पहुँचेंगे। दोनों देशों के संबंध समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं। दोनों देशों के उपनिवेशवाद के खिलाफ मिलकर संघर्ष किया है। उनकी राष्ट्रपति उहूरे केन्याता से द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी। नैरोबी में वह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे जो केन्या में पूजे जाते हैं। वह केन्या के प्रथम राष्ट्रपति मजी जोमो केन्याता को भी श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। वह भारत केन्या बिजनेस फोरम की बैठक में शिरकत करेेंगे तथा नैरोबी विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों से संवाद भी करेंगे। वह दस जुलाई को भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबाेधित करेंगे। एक अन्य कार्यक्रम में स्थानीय समुदाय के लिये एम्बुलैंस और भाभाट्रॉन का मॉडल सौंपेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: