पटना 06 जुलाई, बिहार की राजधानी पटना के राजीवनगर थाना के आशियानानगर इलाके में एक युवती की संदिग्ध परिस्थियों में हुई मौत के मामले में आज सहायक लोक अभियोजक (एपीपी) सुजय बिहारी अम्बष्ट और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया । वरीय पुलिस अधीक्षक मनुमहाराज ने यहां बताया कि आशियानानगर फेज एक इलाके में सहायक लोक अभियोजक (एपीपी) सुजय बिहारी अम्बष्ट की नौकरानी मधु की कल संदिग्ध परिस्थियों में हुई मौत के मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है । उन्होंने बताया कि श्री अम्बष्ट की पत्नी सुमन सिन्हा, जो बेगूसराय जिले में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित हैं उन्हें भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार दम्पति से पूछताछ की जा रही है । उल्लेखनीय है कि राजीवनगर थाना के आशियानानगर फेज वन निवासी एपीपी की 19 वर्षीय नौकरानी मधु की पंखे से लटकी लाश पुलिस ने कल बरामद की थी । गृहस्वामी का कहना है कि मधु ने आत्महत्या की है जबकि मृतका के भाई ने अपनी बहन की हत्या का शक जताया है ।
बुधवार, 6 जुलाई 2016
नौकरानी की हत्या के मामले में दम्पति गिरफ्तार
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें