ढाका, 03 जुलाई, बंगलादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने आज कहा कि ढाका के एक रेस्तरां में हमला करके 20 विदेशियों की धारदार हथियारों से निर्मम हत्या करने वाले हमलावर स्थानीय आतंकवादी संगठन के थे और उनका इस्लामिक स्टेट से कोई संबंध नहीं है। श्री खान ने एक संवाद समिति से कहा, “हमलावर जमायतुल मुजाहिदीन बंगलादेश के सदस्य थे। उनका इस्लामिक स्टेट के साथ कोई संबंध नहीं है।” इस संगठन को बंगलादेश सरकार ने एक दशक से भी ज्यादा समय से प्रतिबंधित कर रखा है।
गौरतलब है कि आतंकवादियों ने शुक्रवार देर रात राजधानी ढाका में राजनयिक क्षेत्र में स्थित एक रेस्तरां में हमला कर दिया था और कई लोगों को बंधक बना लिया था। सुरक्षाबलों ने करीब 11 घंटे तक चले बंधक संकट को समाप्त कर छह आतंकवादियों को मार गिराया तथा एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया। इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी लेकिन सरकार बंगलादेश में अंतरराष्ट्रीय जिहादी संगठन की मौजूदगी को लगातार खारिज करती रही है। पुलिस ने मारे गए छह आतंकवादियों के नाम और तस्वीरें जारी कर दी है। गिरफ्तार किए गए आतंकवादी से पूछताछ चल रही है। गृह मंत्री ने बताया कि सभी हमलावर शिक्षित थे और ज्यादातर संपन्न परिवारों से थे। उन्होंने कहा, “वे उच्च शिक्षा प्राप्त युवक थे और विश्वविद्यालय से पढ़े हुए थे। कोई भी मदरसे का नहीं था।” यह पूछने पर कि वे आतंकवादी क्यों बने, श्री खान ने कहा, “यह फैशन बन गया है।”

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें