संयुक्त राष्ट्र,29 जुलाई, संयुक्त राष्ट्र ने नाइजीरिया के उत्तर पूर्वी राज्य आतंकवदी संगठन बोके हराम के पूर्व मजबूत गढ़ बाेर्नाे में अपनी मानवीय सहायता को अस्थायी तौर पर रोक दिया है। यूनिसेफ ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र ने यह फैसला मानवीय सहायता पहुंचाने वाले काफिले पर हमले के बाद लिया है। यूनिसेफ ने बयान जारी कर कहा कि कल बामा में सहायता सामग्री पहुचाने के बाद जब काफिल मैदुगुरी वापस आ रहा था,तब अज्ञात हमलावरों ने काफिले पर हमला कर यूनिसेफ के एक कर्मचारी को घायल कर दिया। संयुक्त राष्ट्र ने सुरक्षा कारणों की वजह से अस्थायी तौर पर मानवीय सहायता रोकने का फैसला किया है। नाइजेरिया सेना के प्रवक्ता सानी उस्मान ने बताया कि कथित तौर पर बोको हराम के संदिग्ध आतंकवादियों के हमले के दौरान सेना की टुकड़ी मानवीय सहायता पहुचाने वाले काफिला के मार्गरक्षण का कार्य कर रही थी। हमले में दो सैनिक और तीन नागरिक भी घायल हुये हैं। यूनिसेफ ने इस महिने की शुरूअात में बताया था कि बोर्नो में तकरीबन ढाइ लाख बच्चे खतरनाक कुपोषण से जूझ रहे हैं और यहाँ इलाज और सहायता के अभाव में पांच में से एक बच्चे की मौत हो जाती है।
शुक्रवार, 29 जुलाई 2016
नाइजीरिया में संयुक्त राष्ट्र के काफिले पर हमले के बाद मानवीय सहायता बंद
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें