नाइजीरिया में संयुक्त राष्ट्र के काफिले पर हमले के बाद मानवीय सहायता बंद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 29 जुलाई 2016

नाइजीरिया में संयुक्त राष्ट्र के काफिले पर हमले के बाद मानवीय सहायता बंद

un-suspends-aid-in-nigeria-s-borno-state-after-attack-on-convoy
संयुक्त राष्ट्र,29 जुलाई, संयुक्त राष्ट्र ने नाइजीरिया के उत्तर पूर्वी राज्य आतंकवदी संगठन बोके हराम के पूर्व मजबूत गढ़ बाेर्नाे में अपनी मानवीय सहायता को अस्थायी तौर पर रोक दिया है। यूनिसेफ ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र ने यह फैसला मानवीय सहायता पहुंचाने वाले काफिले पर हमले के बाद लिया है। यूनिसेफ ने बयान जारी कर कहा कि कल बामा में सहायता सामग्री पहुचाने के बाद जब काफिल मैदुगुरी वापस आ रहा था,तब अज्ञात हमलावरों ने काफिले पर हमला कर यूनिसेफ के एक कर्मचारी को घायल कर दिया। संयुक्त राष्ट्र ने सुरक्षा कारणों की वजह से अस्थायी तौर पर मानवीय सहायता रोकने का फैसला किया है। नाइजेरिया सेना के प्रवक्ता सानी उस्मान ने बताया कि कथित तौर पर बोको हराम के संदिग्ध आतंकवादियों के हमले के दौरान सेना की टुकड़ी मानवीय सहायता पहुचाने वाले काफिला के मार्गरक्षण का कार्य कर रही थी। हमले में दो सैनिक और तीन नागरिक भी घायल हुये हैं। यूनिसेफ ने इस महिने की शुरूअात में बताया था कि बोर्नो में तकरीबन ढाइ लाख बच्चे खतरनाक कुपोषण से जूझ रहे हैं और यहाँ इलाज और सहायता के अभाव में पांच में से एक बच्चे की मौत हो जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं: