इंडोनेशिया में तीन विदेशी समेत चार को फांसी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 29 जुलाई 2016

इंडोनेशिया में तीन विदेशी समेत चार को फांसी

indonesia-executes-four-drug-convicts
सिंगापुर, 29 जुलाई, इंडोनेशिया में नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में दोषी पाये गये 14 लोगों में से तीन विदेशी नागरिकों समेत चार को फांसी दे दी गई जिनमें पंजाब के गुरदीप सिंह शामिल नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मौत की सजा पाने वालों में एक स्थानीय नागरिक के अलावा दो नाइजीरिया तथा एक सेनेगल के नागरिक हैं। इंडोनेशिया के अटॉर्नी जनरल के प्रवक्ता मोहम्मद रूम नुसकम्बैंगन जेल के बाहर संवाददाताओं से बताया कि कल मध्य रात्रि के बाद चार लोगों को फांसी दे दी गयी लेकिन अभी यह तय नहीं किया गया कि दस अन्य लोगों को फांसी कब दी जाएगी। भारत की ओर से गुरदीप सिंह को बचाने के लिए कोशिशें की जा रही है। विदेश मंत्रालय की ओर से परिवार वालों को आश्‍वस्‍त किया गया है गुरदीप को बचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब है कि इंडोनेशिया में नशीले पदार्थों से जुड़े कुछ कानून दुनिया में सबसे ज्यादा कड़े हैं। बीते साल इन अपराधों के 14 दोषियों को फांसी दी गयी थी जिनमें से ज्यादातर विदेशी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: