''उत्तम प्रदेश के तमाम दावे फुस्स हो गए अखिलेश बाबू'' : रामबाबू द्विवेदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 1 जुलाई 2016

''उत्तम प्रदेश के तमाम दावे फुस्स हो गए अखिलेश बाबू'' : रामबाबू द्विवेदी

up-and-power-supply
बाराबंकी जिले की रामनगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले कुम्हरवा गांव में बिजली के नाम पर लोगों के हाथों में बिल तो हैं लेकिन न तो गांव में इलेक्ट्रिसिटी लाइन हैं और न ही बिजली के खंभे। दरअसल भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता रामबाबू द्विवेदी ने ये बातें रामनगर में मीडिया से मुखातिब होते समय सामने रखीं। 

प्रवक्ता द्विवेदी का कहना है कि वे एक क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ के लिए कुम्हरवा गांव गए हुए थे। जहां पर टूर्नामेंट के शुभारंभ के बाद उन्होंने जनता से भेंट वार्ता की। जिसमें ग्रामीणों ने इस समस्या को रामबाबू के सामने रखा। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान ये भी कहा कि धांधली महज एक हिस्से तक सीमित नहीं है। बिजली के इतर लोगों के राशन कार्ड कोटेदार के द्वारा जमा कर लिए जाते हैं। और कभी लोगों को राशन मिलता है तो कभी नहीं भी मिलता है लेकिन राशन न मिलने पर भी कोटेदार खुद ब खुद राशन कार्ड में राशन लेने के कॉलम को भर देता है। 

भाजपा नेता रामबाबू ने प्रदेश सरकार की व्यवस्थाओं को लुंजपुंज बताते हुए कहा कि जरा सोचिए सपा सरकार के मुखिया अखिलेश यादव हमेशा प्रदेश को उत्तम का तमगा देते रहते हैं लेकिन क्या इन तमाम मामलों को देखने के बाद भी प्रदेश को किसी भी तरह से उत्तम साबित किया जा सकता है। वाकई में प्रदेश की इस अवस्था के लिए सीएम अखिलेश जवाबदेह हैं। लेकिन उन्हें न तो अपराध नजर आएंगे और न ही गरीब, मजलूमों के साथ हो रही धांधली। रामबाबू ने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने ये भी कहा कि जनता सपा के नाम से, नीति से आजिज आ चुकी है। नीयत को पहचान चुकी है अब जनता दुबारा मौका नहीं देने वाली।

कोई टिप्पणी नहीं: