बाराबंकी जिले की रामनगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले कुम्हरवा गांव में बिजली के नाम पर लोगों के हाथों में बिल तो हैं लेकिन न तो गांव में इलेक्ट्रिसिटी लाइन हैं और न ही बिजली के खंभे। दरअसल भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता रामबाबू द्विवेदी ने ये बातें रामनगर में मीडिया से मुखातिब होते समय सामने रखीं।
प्रवक्ता द्विवेदी का कहना है कि वे एक क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ के लिए कुम्हरवा गांव गए हुए थे। जहां पर टूर्नामेंट के शुभारंभ के बाद उन्होंने जनता से भेंट वार्ता की। जिसमें ग्रामीणों ने इस समस्या को रामबाबू के सामने रखा। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान ये भी कहा कि धांधली महज एक हिस्से तक सीमित नहीं है। बिजली के इतर लोगों के राशन कार्ड कोटेदार के द्वारा जमा कर लिए जाते हैं। और कभी लोगों को राशन मिलता है तो कभी नहीं भी मिलता है लेकिन राशन न मिलने पर भी कोटेदार खुद ब खुद राशन कार्ड में राशन लेने के कॉलम को भर देता है।
भाजपा नेता रामबाबू ने प्रदेश सरकार की व्यवस्थाओं को लुंजपुंज बताते हुए कहा कि जरा सोचिए सपा सरकार के मुखिया अखिलेश यादव हमेशा प्रदेश को उत्तम का तमगा देते रहते हैं लेकिन क्या इन तमाम मामलों को देखने के बाद भी प्रदेश को किसी भी तरह से उत्तम साबित किया जा सकता है। वाकई में प्रदेश की इस अवस्था के लिए सीएम अखिलेश जवाबदेह हैं। लेकिन उन्हें न तो अपराध नजर आएंगे और न ही गरीब, मजलूमों के साथ हो रही धांधली। रामबाबू ने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने ये भी कहा कि जनता सपा के नाम से, नीति से आजिज आ चुकी है। नीयत को पहचान चुकी है अब जनता दुबारा मौका नहीं देने वाली।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें