चोटिल हुये बोल्ट, ओलंपिक को लेकर संदेह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 2 जुलाई 2016

चोटिल हुये बोल्ट, ओलंपिक को लेकर संदेह

usen-bolt-injured
किंग्सटन, 02 जुलाई, विश्व और ओलंपिक चैंपियन यूसेन बोल्ट रियो ओलंपिक से कुछ महीने पहले हैमस्ट्रिंग की चोट का शिकार हो गये हैं और इस कारण आखिरी मिनट उन्हें यहां शनिवार को जमैका ओलंपिक ट्रायल से नाम वापिस लेना पड़ा। बोल्ट की अनुपस्थिति में योहान ब्लेक ने 100 मीटर रेस जीती। दुनिया के सबसे तेज धावक और अोलंपिक चैंपियन बोल्ट के लिये अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक से पहले यह बड़ा झटका है। बोल्ट हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण यहां राष्ट्रीय ट्रायल्स में 100 मीटर रेस में हिस्सा नहीं ले सके और रेस से कुछ मिनट पहले ही उन्हें हटना पड़ गया। बोल्ट को गुरूवार रात यह चोट लगी थी। हालांकि बोल्ट के ट्रायल से हटने पर भी रियो ओलंपिक में उनकी भागीदारी पर असर नहीं होगा जहां वह 100 और 200 मीटर में अपना खिताब बचाने उतरेंगे। दरअसल जमैका की मेडिकल पॉलिसि के तहत बोल्ट को चोट के आधार पर छूट मिल सकती है। सेमीफाइनल में भी उन्होंने 10.04 सेकंड का निराशाजनक समय निकाला था और छूट के आधार पर फाइनल में वह अधिक समय के बावजूद रियो का टिकट हासिल कर सकते हैं। फाइनल में बोल्ट की सीधी टक्कर ब्लेक से रहेगी जिन्होंने ट्रायल्स में 9.95 सेकंड का समय लेकर 100 मीटर रेस जीती। ब्लेक ने गलत शुरूआत के बाद निकेल एश्मांडे (9.96 सेकंड)को सेकंड के 100वें हिस्से से मात दी। पूर्व विश्व रिकार्डधारी असाफा पावेल 10.03 सेकंड का समय लेकर चौथे स्थान पर रहे।

इस बीच बोल्ट ने स्वयं हैमस्ट्रिंग ग्रेड वन चोट की पुष्टि की है। लेकिन साथ ही भरोसा जताया है कि वह रियो में जगह बना लेंगे और इसी महीने लंदन में होने वाले लंदन एनीवर्सिरी गेम्स में हिस्सा लेकर अपनी फिटनेस को भी साबित कर देंगे। बोल्ट ने कहा कि पहले राउंड के बाद उन्हें कुछ दर्द का एहसास हुआ और सेमीफाइनल में भी उन्हें दर्द हुआ जिसके बाद उन्होंने रेस से हटने का निर्णय कर लिया। बोल्ट ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा“ राष्ट्रीय चैंपियनशिप के डाक्टरों ने मुझे देखा है और ग्रेड वन के खिंचाव की आशंका जताई है। मैंने 100 मीटर रेस के फाइनल और शेष राष्ट्रीय चैंपियनशिप में मेडिकल छूट के लिये अपील की है। मैंने तुरंत अपना इलाज शुरू करा दिया है और उम्मीद है कि 22 जुलाई को लंदन एनीवर्सिरी गेम्स में रियो ओलंपिक के लिये टिकट हासिल कर सकूंगा।” दाे बार के ओलंपिक 100 और 200 मीटर के स्वर्ण पदक विजेता फर्राटा धावक को जमैका के एथलेटिक्स नियमां के आधार पर मेडिकल छूट मिल सकती है। बोल्ट के कोच ग्लेन मिल्स ने बताया कि उन्हें डाक्टरों ने सेमीफाइनल और फाइनल के लिये तैयार किया था और थैरेपिस्टों ने अच्छा काम किया। लेकिन हैमस्ट्रिंग की चोट गंभीर होती है और बोल्ट को दोबारा से दर्द शुरू हाे गया। उन्होंने कहा“ यदि वह भाग नहीं पा रहे हैं तो साफ है कि उनकी चोट गंभीर है। हम नजर बनाये हुये हैं कि इस समय से लेकर ओलंपिक के बीच क्या होगा।” बोल्ट ने इस बीच इंस्टाग्राम पर उपचार लेते हुये भी कुछ तस्वीरें पेश की हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: