विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 02 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 2 जुलाई 2016

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 02 जुलाई)

राज्य सरकार बच्चों के प्रति अति संवेदनशील-राज्यमंत्री श्री मीणा

vidisha news
प्रदेश सरकार बच्चों के प्रति अति संवेदनशील है। मुख्यमंत्री स्वंय बच्चों से अपार स्नेह रखते है। राज्य में बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं चहुंमुखी विकास के लिए योजनाएं बनाई है। बच्चों का कोई शोषण ना कर सकें इसके लिए पूर्व के कानूनों मंे भी संशोधन किया गया है। उक्त आश्य के विचार राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने शनिवार को विदिशा में किशोर न्याय (बालको की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 पर आधारित कार्यशाला में व्यक्त किये। राज्यमंत्री श्री मीणा ने कहा कि कार्यशाला में दी जाने वाली जानकारी को आत्मसात कर क्रियान्वयन स्थलों पर कार्यवाही नजर आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे किसी भी प्रकार से परेशान ना हो का विशेष ध्यान संबंधित विभाग का अमला रखें।  एनसीपीसीआर के सदस्य श्री प्रियंक कानूनगो ने कहा कि केन्द्र सरकार भी बच्चों के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि विदिशा जिले में बच्चों के लिए जहां गृह खोलने के प्रस्ताव प्राप्त होंगे उसे सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा कराया जाएगा।  नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि बच्चें अतिसंवेदनशील होते है। उन्हें जिनसे लाड़ प्यार मिलता है उसके प्रति समर्पित हो जाते है। उन्होंने बच्चों की देखभाल करने वालो से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों की तरह अन्य बच्चों की देखभाल करें। विदिशा नगरपालिका क्षेत्र में युवाओं के लिए संचालित निःशुल्क नई रोशनी एक पहल कोचिंग के उद्धेश्यों को भी उन्होंने रेखांकित किया। बच्चे आगे चलकर रोजगारमुंखी योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगारी हो इसके लिए क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी उन तक पहुंचाने पर भी उन्होंने बल दिया। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 की मूलभूत जानकारियां संबंधितों को देने के उद्धेश्य से आयोजित कार्यशाला को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रशिक्षणार्थी यहां से प्रशिक्षित उन्हें के उपरांत अधिनियमों के प्रावधानों का पूर्ण सजगता एवं ईमानदारी से क्रियान्वित करें। उन्होंने बच्चों के संरक्षण, पालन पोषण, स्पाॅसरशिप योजना और दत्तक ग्रहण के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि पुलिस के पास परेशान व्यक्ति ही आते है जिसमें बच्चे भी शामिल है। उन्होंने अधिनियम की धाराओं के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश अधीनस्थ अमले को दिए। श्री चैधरी ने कहा कि थाना प्रभारी अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि कही बच्चों का शोषण तो नही हो रहा है यदि इस प्रकार की कही से सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल संज्ञान में लाते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने लैंगिग अपराधो से बालकों का संरक्षण अधिनियम पर भी गहन प्रकाश डाला। जालोरी गार्डन में आयोजित उक्त कार्यशाला में किशोर न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश ज्योति मिश्रा के अलावा बासौदा नगरपालिका की अध्यक्ष श्रीमती मधुलिका अग्रवाल, विदिशा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी ठाकुर समेत अन्य जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार और विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम के शुभांरभ में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुंदरियाल ने कार्यशाला आयोजन के उद्धेश्यों को रेखांकित किया। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री विभांशु जोशी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीप्ति शुक्ला ने और आभार महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री सुनील पाठक ने व्यक्त किया।

टीमवर्क की भावना से कार्य करें-राज्यमंत्री श्री मीणा
  • राज्यमंत्री श्री मीणा का कलेक्टर सहित अन्य ने किया स्वागत

vidisha news
राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने शनिवार को कलेक्टेªट की सभाकक्ष में अधिकारी, कर्मचारियों से सौजन्य भेंट की। उन्होंने विदिशा जिले को आदर्श जिला बनाने के लिए मुख्यमंत्रीजी की मंशा के अनुरूप कार्य करने की समझाईंश सभी को दी। उन्होंने कहा कि टीमवर्क की भावना से हम विदिशा जिले को प्रदेश में अव्वल बना सकते है। उन्होंने अधिकारी, कर्मचारियों से कहा कि जो दायित्व सौंपे जाए उनका निर्वहन समय सीमा में करने से उनकी ख्याति अपने आप बढ़ने लगती है। किए गए कार्यो से आमजनों को त्वरित लाभ मिलने लगता है।राज्यमंत्री श्री मीणा ने कहा कि पूरा जिला परिवार की तरह है। जनहितैषी कार्यो में जहां कही भी दिक्कत आती है तो मुझे सीधे अवगत करा सकते है। श्री मीणा ने दो सड़कों का उल्लेख करते हुए उनका निर्माण शीघ्र कराए जाने की मंशा से अगवत कराया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा कि आपसी समन्वय से हम योजनाओं का लाभ संबंधितों तक त्वरित पहुंचा सकते है। समन्वय से कार्यो में गति बढ़ जाती है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कहा कि विदिशा जिला विकास की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप जिले के अधिकारी टीमवर्क की भावना से कार्य कर रहे है। स्वागत कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने भी सम्बोधित किया। राज्यमंत्री श्री मीणा का इससे पहले कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारियों ने फूल-माला, गुलदस्तों से स्वागत किया। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय राज्यमंत्री जी द्वारा समय-समय पर जिले के विकास के संबंध में जो निर्देश दिए जाएंगे उनका पालन तत्परता से किया जाएगा।  

लिखित आपत्तियां 11 तक आमंत्रित

जिला नजूल अधिकारी ने बताया कि भू-खण्ड क्रमांक 108/3 रकवा 254 वर्ग मीटर पर श्री सिद्वार्थ जैन पुत्र वीरेन्द्र जैन निवासी खरी फाटक रोड़ विदिशा का नामांतरण हेतु प्रकरण कार्यालय में प्रचलित है। उक्त भू-खण्ड के संबंध में हितबद्व पक्षकार जिन्हें आपत्तियां दर्ज करानी है वे 11 जुलाई की प्रातः 11 बजे तक लिखित आपत्तियां प्रस्तुत कर सकते है।

शनिवार को 34.5 मिमी वर्षा दर्ज, अब तक 173.3 मिमी वर्षा हुई

जिले के तहसील कार्यालयों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर शनिवार दो जुलाई की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि शनिवार को जिले में 34.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से अब तक 173.3 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 157.8 मिमी औसत वर्षा हुई थी। शनिवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा अनुसार विदिशा 16 मिमी, बासौदा में 27.2 मिमी, कुरवाई में 70.2 मिमी, सिरोंज और ग्यारसपुर में क्रमशः 56-56 मिमी, लटेरी में 28 मिमी, गुलाबगंज में 11 मिमी, नटेरन में 12 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: