झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 2 जुलाई 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 जुलाई)

त्रि दिवसीय गुरूपूर्णिमा महोत्सव एवं साई पालकी ,भंडारे के आमंत्रण का हुआ विमोचन

jhabua news
झाबुआ । शिरडी साई मंदिर मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी त्रि दिवसीय नवम् गुरूपूर्णिमा महोत्सव ,विशाल भंडारा तथा साई पालकी के भव्य आयोजन को लेकर युवा साई सेवा समिति की बैठक का आयोजन  किया गया जिसमें 17 से 19 जुलई तक त्रिदिवसीय गुरूपूर्णिमोत्सव भव्याति भव्य पैमाने पर मनाये जाने का निर्णय लिया गया । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मार्केटिंग  अध्यक्ष थंादला फकीरचंद राठौर विशेष रूप  से उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता पण्डित महेन्द्र तिवारी ने की । मुख्य अतिथि श्री राठौर के अलावा दिलीपसिंह कुशवाह, गोपालसिंह पंवार पंण्डित महेन्द्र तिवारी, राजेन्द्र सोनी, यशवंत मांडगे , राजेश भावसार, पण्डित दिनेश गोस्वामी, शैलेन्द्र राठौर, शैलेन्द्र सिनम, नयन टवली, विष्णु सिंग, लोकेन्द्र राजा, सुभाष, प्रभव, शिवा, संजय बिलवाल आदि की उपस्थिति में आमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया । युवा साई समिति के दिलीप कुशवाहन ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 जुर्ला रविवार को प्रातः साढे 7 बजे साइ। आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा, इसी दिन प्रातः 10 बजेसे 2 बज तक हाट बाजार में स्वच्छता अभियान चलाया जावेगा तथा पालिथिन मुक्त झाबुआ के  लिये सामुहिक श्रमदान किया जावेगा सायकाल 7 बजे महामंगल आरती होगी । 18 जुलाई सोमवार को साई आरती के बाद 10 बजे से ंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया जावेगा तथा रात्री 8 बजे बजरंगबाण का पाठ होगा । मुख्य कार्यक्रम 19 जुलाइ मंगलवार को होगा जिसमें प्रातः 5-30 बजे साई की काकंड आरती व अभिषेक, साढे 7 बजे मंगला आरती होगी । प्रातः 10 बजे से सायंकाल 4 बज तक विशाल भंडारे का आयोजन होगा । सायंकाल 4-30 बजे से साई पालकी का ऐतिहासिक आयोजन ढोल ढमाकों एवं बेंडबाजों के साथ होगा  नगर के मुख्य मार्गो से साई बाबा भ्रमण कर नगर की जनता को आशीर्वाद प्रदान करेगें । रात्रि 8-30 बजे महा आरती एवं रात्री 9 बजे से महाप्रसादी एवं इन्दौर के कलाकारों द्वारा रंगारंग आतिशबाजी की जावेगी । रात्र 11 बजे शयन आरती के साथ त्रि दिवसीय गुरूपूर्णिमोत्सव का समापन होगा । युवा साई सेवा समिति ने नगर एवं अंचल की धर्मप्राण जनता से इस ऐतिहासिक आयोजन में सहभागी होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है ।

भाजपा नगर मंडल एवं गा्रमीण मंडल की  बृहद बैठक का हुआ आयोजन
  • बुथ स्तर पर किया जावेगा वृक्षारोपण ।

jhabua news
झाबुआ । जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल झाबुआ की वृहद बैठक का आयोजन जिला भाजपा कार्यालय परिसर में  किया गया । जिसमें मुख्य प्रभारी के रूप  में थांदला मार्केटिग के अध्यक्ष फकीर चंद राठौर उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता बबलू सकलेचा ने की  इस अवसर पर महामंत्री कीर्ति भावसार, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, प्रदेश अजजा मोर्चा महामंत्री कल्याणसिंह डामोर, पूर्व मडल अध्यक्ष् गोपालसिंह पंवार, विनोद मेडा, संजय शा सहित नगर के सभी वार्डो के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण, पार्षदगण उपस्थित थ्ेा । नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दो वर्ष के कार्य काल में लागू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी वही 23 जून से 6 जुलाई तक प्रत्येक नगरीय वार्ड के बुथ स्तर तक वृक्षारोपण करने क बारे मे बताया । मुख्य अतिथि फकीरचंद राठौर ने भी संगठन के महत्व को प्रतिपादित करते हुए मिशन 2017 एव 2018 के लिये कार्यकर्ताओ ं एवं पदाधिकारियों से एक जूट होकर काम करने का आवन किया 23 जून से 6 जुलाई के मध्य बुथस्तर पर वृक्षारोपण अभियान के बारे में बताते हुए पर्यावरण सहेजने के इस कार्य में हरेक को सहभागी होने का आव्ह ान किया  उन्होने 23 जुलाई से 25 जुलाई तक पिपलखुटा में आयोजित होने वाले त्रि दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी ।तथा प्रधानमंत्री की 52 योजनाओं के प्रचार प्रसार करने एवं लोगों को लाभान्वित कराने मे भूमिका निर्वाह करने का आव्हान किया । इस अवसर पर कल्याणसिंह डामोर, गोपालसिंह पंवार एवं संजय शाह ने भी अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम का संचालन कीर्ति भावसार ने किया तथा आभार  अंकुर पाठक ने माना । इसी तरह भाजपा कार्यालय में भाजपा गा्रमीण मंडल की बैठक दिलीप कुश्वा हके मुख्य आतिथ्य एवं हरू भाई गा्रमीण मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता मे आयोजित हुई ।बैठक में पूर्व मंडल अध्यक्ष मेजिया कटारा, एवं कल्याणसिंह डामोर भी उपस्थित रहे । गा्रमीण क्षेत्र से आये पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए श्री कुश्वाह ने 23 जून से 6 जुलाई तक हर मतदान क्षेत्र में वृक्षारोपण करने तथा 6 जुलाई को श्यामाप्रसाद मुकर्जी के जन्म दिन पर कार्यक्रम आयोजित करने के बारे में विस्तार से बताया । कल्याण्सिंह डामोर एवं मेलिया कटारा ने भी बैठक को संबोधित किया ।

लुट मे घायल अयुब भाई ने दम तोडा

jhabua news
पारा---शनिवार की दोपहर पश्चात उस समय हलचल गई जब नगर वासीयो को पता चला की नगर के मुस्लीम समाज के मिलनसार व्यक्तीत्व के धनी अयुब पठान का निधन होगया।  करिब 15 दिनो से अयुब भाई का लुट की घटना मे सर मे चोट लगने व घायल होने के बाद बडोदा के एक निजि अस्पताल मे इ्रलाज चल रहा था  ।अयुब भाई को अस्पताल डीस्चार्ज होने के बाद गुरुवार को पारा स्थित उनके निवास पर लाया गया था। अयुब भाई के अचानक निधन से पारा क्षेत्र मे तनाव व्याप्त हे। ज्ञात हे कि विगत 18 जूुन की शाम को झाबुआ जाते समय वकडघाटी पर अज्ञात पांच छः लोगो ने लुट की वारदात को अजंाम देने के बाद पिछे से धारदार हथियार से हमला किया था जिसमे श्री पठान को सीर के पिछले भाग मे गंभीर चैाट आई थी। घटना के तुरंत बाद श्री पठान को झाबुआ व बाद मे दाहोद लेजाया गया था जहा उनके सीर का आप्रेशन किया गया था। श्री पठान को निधन के पश्चात शनिवार को पवित्र रमजान माह के 27 वे शबे कद्र के रोजे के दिन शाम को बोरी रोड स्थित कब्रिस्तान मे नगर सहीत आसपास के सेकडो लोगो सुपुर्दे खाक किया। 

पुलिस के प्रति हे आक्रोश --- इस घटना को लेकर नगर के नागरीको मे पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर आका्रेश हे। पारा पुलिस ने इस लुट व मारपीट की घटना को अपनी एफ आई आर मे समान्य मारपीट व दुर्घटना की सामान्य धाराओ मे दर्ज किया था। जिसको लेकर विगत दिनो नगर के नागरीको के प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस की कार्यप्रणाली व बल की कमी को लेकर पुलिस अधिक्षक से मुलाकात कर घटना की पुरी जानकारी देकर ज्ञापन भी दिया था।  

शबे कद्र की रात की ईबादत

मेघनगर । मुस्लिम समाज के पवित्र माह रमजान की विषेष ये शबे कद्र की रात को जागरण की रात भी कहते हैं शबे कद्र की इस रात को कुरान नाजिल हुआ था। कुरान एक ऐसी किताब है जिसका कोई लेखक नहीं है। इस रात कुरान आसमान से उतरा था इसलिये इस रात का विषेष महत्व है अपने गुनाहों से तोबा करने वाली रात है। इस रात हजारों महिनों से बेहतर है इस रात में चार लोगों के अलावा सभी को माफ कर दिया जाता है। पहला माँ बाप की ना फरमानी करने वाला, दूसरा शराब पिने वाला, तिसरा नफरते करने वाला और चैथा रिष्तेदारों से नाता तोड़ने वाला। जब तक ये सच्ची तोबा न करले। इस रात में सदका करना सुन्न्त है। इस रात में खुषुसी इबादत करना जैसे स्लातुत तस्बिया पढ़़ना, कुरान शरीफ पढ़ना, दरूदे पाक का पढ़ना, कजाये अमीरी पढ़ना, अपने गुनाहों से माफी चाहना इसी तरह से इस रात को बरकतों वाली रात माना जाता है। इस रात में कुरान तराबिह (विषेष नमाज़) पर कुरान पुरा होता है। इसके बाद अपने वतन में अमन चैन कायम रहे। आपसी भाई चारा बना रहे इसके लिये दुआए खेर की जाती है। बड़ी बरकतों वाली है ये शबे कद्र की रात।

मिशन इन्द्रधनुष के चैथे चरण के लिए जागरूकता रैली निकाली गई

झाबुआ । मिशन इंन्द्रधनुष का चैथा चरण 7 जुलाई से प्रारंभ होगा, मिशन इन्द्रधनुष के तहत जिले में छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। मिशनइन्द्रधनुष के दौरान टीकाकरण करवाने के लिए जनजागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा रैली आयोजित की गई। जन जागरूकता रैली को सिविल सर्जन डाॅ. बद्येल ने हरी झण्डी दिखाई। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ गणावा सहित स्वास्थ्य सेवक उपस्थित थे।

74 सिलिकोसिस परिवारो को 2 करोड 22 लाख आर्थिक सहायता वितरित

झाबुआ । जिले के 85 सिलिकोसिस बीमारी से मृत व्यक्तियों में 74 व्यक्तियों के परिवारो को 2 करोड 22 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता द्वारा वितरित कर दी गई है। आर्थिक सहायता राशि मृतकों के वारिसो के बैंक खातों में जमा की गई है। शंेष  मृतकों के वारिसों की पहचान की जा रही है। वैध वारिसों की पहचान होते ही राशि तत्काल वितरित कर दी जाएगी।  वितरित सहायता राशि 3 लाख में से दो लाख रूपये वारिसो के नाम से फिक्स डिपोजिट में जमा किये गये है।

निर्मल त्रिपाठी खण्ड स्त्रोत समन्वयक मेघनगर को कारण बताओं सूचना पत्र जारी

झाबुआ। ‘‘स्कूल चले हम‘‘ अभियान 2016 के द्वितीय चरण अंतर्गत विकास, खण्ड मेघनगर में संचालित प्रा.शा./मा.शा. का भ्रमण 29 एवं 30 जुलाई को राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के जिला प्रभारी द्वारा निरीक्षण किया जाकर कार्यालय को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है कि ओ.आई.सी. राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल व जिला परियोजना समन्वयक के भ्रमण के दौरान पाया गया है कि जिला कार्यालय से प्रसारित निर्देश जैसे बाल स्वास्थ्य पंजी, कक्षा 01 एवं 02 में स्लेट क्रय करना एवं अन्य शासकीय पत्र शाला प्रभारियों तक तामिल नहीं हुए है, जो आपत्ति जनक है, साथ ही भ्रमण के दौन विकास खण्ड में संचालित प्रा.शा./मा.शा में कक्षावार उपस्थिती पंजी संधारित नहीं की गई। बालिकाओं की उपस्थिति पंजी भी संधारित नहीं की गई, साथ ही शालाओं में साफ-सफाई के प्रति ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शालाओ में कार्यरत शिक्षक भी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये जाने के कारण एवं शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में उदासिनता एवं लापरवाही करने के कारण खण्ड स्त्रोत समन्वयक मेघनगर की प्रतिनियुक्ति समाप्त की जाकर मूल विभाग हेतु कार्य मुक्त किये जाने के लिए कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने नोटिस जारी कर पत्र प्राप्ति के तीन दिवस में प्रतिउत्तर समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने हेतु खण्ड स्त्रोत समन्वयक मेघनगर को निर्देशित किया है।

शांति समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ । आगामी ईद एवं अन्य त्यौेहारो को शांतिपूर्ण तरीके से सद्भावना से मनाने के लिए शांति समिति की बैठक आज 2 जुलाई को पुलिस कंट्रोल रूम झाबुआ में संपन्न हुई। बैठक कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, एसपी श्री संजय तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, एसडीएम श्री अली, सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में त्योैहारो को शांति पूर्ण तरिके से मनाने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये आवश्यक निर्णय लिये गये। ईद के अवसर पर प्रातः 8.30 बजे से 9.30 बजे तक मस्जिदो में नमाज होगी। प्रातः 9.00 बजे ईदगाह पर नमाज होगी। आगामी 6 जुलाई को शाम 4 बजे से जिले में जगन्नाथ यात्रा का जुलूस भी निकलेगा। आगामी त्यौेहारो को शांति पूर्ण ढंग से मनाने के लिये व्यवस्थाएॅ करने के लिये संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने निर्देशित किया। एमपीईबी विभाग को जुलूस के रास्ते में पडने वाले विद्युत तारो को स्थाई रूप से उचे करने के निर्देश दिये।

जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक संपन्न
  • प्रधानमंत्री ग्राम सडक फेस टू में आने वाले ग्रामों का अनुमोदन किया गया

jhabua news
झाबुआ । जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया की अध्यक्षता में जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रुप से प्रधानमंत्री ग्राम सडक परियोजना फेस 02 में आने वाले ग्रामों की सडकों का अनुमोदन किया गया। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री चंद्रवीर सिंह राठौर एवं सदस्य श्रीमती रमीला डामोर, श्रीमती शारदा अमरसिंह, श्रीमती देवली श्यामा ताहेड एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनुराग चैधरी, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री सडक श्री आर.एस. तोमर एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती निशिबाला सिंह ,सहायक प्रबंधक श्री प्रकाश धाकड,उपयंत्री श्री  अशोक तिवारी परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेंद्र माथुर उपस्थित थे। जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री भूरिया ने निर्देश दिये कि जो सडक पूर्व से बहुत खराब है एवं बच्चों को स्कूल आने जाने में परेशानी हो रही है उसे प्रथम रुप एवं प्राथमिकता से लेवें। श्री आर.एस. तोमर महाप्रबंधक से सभी विकास खंडों में ली जाने वाली सडको के बारे में जानकारी ली गई कि सडक किस गांव से जुडेगी एवं कितने किलोमीटर बनायी जायेगी। बैठक में निर्देश दिये गये कि जो भी जेसीबी सडक निर्माण कार्य में उपयोग हो रही है। वे ये सुनिश्चित करे कि कार्य के दौरान यदि आसपास की पाईन लाईन क्षतिग्रस्त होती है तो जेसीबी मालिक के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी । बैठक में निर्देश दिये गयें कि छात्रावासों के आसपास 05 किलोमीटर की दूरी के बच्चों के अतिरिक्त बाहर के बच्चों को प्रवेश दिया जाता है तो इस अवस्था में छात्रावास अधीक्षक के विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी। छात्राओं को अनिवार्य रूप से छात्रावासो में प्रवेश देवे कोई भी छात्रा छात्रावास में प्रवेश से वंछित ना हो ऐसे प्रयास किये जावेे।

अवैध षराब जप्त तिन आरोपी गिरफतार 
        
झाबुआ ।  पुलिस थाना मेघनगर के द्वारा आरोपी शैलेंद्र सिह पिता माधवसिह हाडा, उम्र  22 साल नि.बडा घोसलिया के अवैध कब्जे से 03 क्वार्टर अंग्रेजी 06 क्वार्टर देषी षराब 04 नग बियर किमती 735 रु0, आरोपी वरसिंह पिता जंहिंग सिंगाड, उम्र 25 साल नि0 बेडदा के के अवैध कब्जे से 02 पेटी देषी मदिरा प्लेन किमती 4000 रु0, आरोपिया कालीबाई पति पप्पु गरवाल, उम्र 30 साल नि0 नारंदा के अवैध कब्जे से 12 बोतल बियर व 04 क्वार्टर अंग्रेजी शराब किमती 1680 रूपये की जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन प्रकरणों में थाना मेघनगर, रायपुरिया, कल्याणपुरा में अपराध क्र. 164,203,170 /16 की धारा 34-ए आबकारी एक्ट में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

हत्या का अपराध पंजीबद्ध
  
झाबुआ । पुलिस थाना पेटलावद में मृतक रमेष पिता नानुराम डामोर, उम्र 40 साल नि0 चवरीया की लाष सिर मंे चोट लगी होकर मिली थी । जाॅच में साक्षियो के कथन अनुसार संदेहीयो मुकेष पिता स्व0 अंबाराम डामोर, राकेष पिता सदर लीलाबाई पति स्व0 अंबाराम डामोर निवासीगण चवरीया ने मृतक पर पूर्व में चोरी का इल्जाम लगाया था,ने मारपीट कर सिर में चोंट पहॅुचाकर हत्या कर दी गई। प्रकरण को थाना पेटलावद में अपराध क्र0 235/16 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बुरी नियत से हाथ पकडा

झाबुआ । फरियादिया ने बताया कि अपने आंगन में सो रही थी आरोपी मेसु पिता बदिया मेंडा निवासी खेडा का आया व बुरी नियत से पास मे सो गया, फरियादिया के द्वार चिल्लाने पर भाग गया। प्रकरण को थाना कल्याणपुरा में अपराध क्र0 172/16 धारा 354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

डम्फर से डिजल की चोरी 

झाबुआ । फरियादी खनिज पिता हिरालाल बसेर, उम्र 46 साल नि.अगराल ने बताया कि फरि0 ने अपनी जे.सी.बी व टम्फर को अगराल तेजाजी मंदीर के सामने खडे किये थे कोई अज्ञात बदमाष जे.सी.बी व टम्फर से डिजल चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्र0्र 162/16  धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना के दो अपराध पंजीबद्ध
   
झाबुआ । फरियादी हेमला पिता वेस्ता हिहोर 21 साल नि.बन ने बताया कि टाटा मैजिक क्रं एमपी 45 टी 0483 का चालक वाहन को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया व पेमला पिता लाला पटलिया 32 साल नि.बन की मोसा को टक्कर मार दी जिससे पेमला की मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्र0 252/16 धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी सरदार पिता पुंजा डामोर 35 साल नि.छायन पष्चिम ने बताया कि ट्रक क्रं जीजे 03-ए0डब्लु0- 8314 का चालक तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया व बहादुर पिता दगडिया निनामा 32 साल नि.बोरपाडा की मोसा को टक्कर मार दी जिससे बहादुर व पिछे बैठे गणेश पिता रूपा डामेार उम्र 45 साल नि.बोरपाडा  की मृत्यु हो गयी प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 234/16  धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: