कलर्स चैनल पर ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के शो की जगह लेने वाला शो ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ जल्द बंद हो सकता है। शो बंद करने का फैसला ऑडियंस की गिरती रेटिंग्स को ध्यान में रखकर लिया गया है। अब मुकाबले के लिए मैदान में कपिल शर्मा भी उतर चुके हैं इसलिए गिरती रेटिंग्स को रोकने का कोई जरिया नहीं है। शो ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ फेमस शो ‘बिग बॉस 10’ से रिप्लेस होगा। हालांकि अभी तक चैनल की तरफ इसे लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई हैं। दूसरी तरफ एक इंग्लिश वेबसाइट की खबर के मुताबिक, कृष्णा अभिषेक ने शो बंद होने से जुड़ी खबरों को नकार दिया है। उन्होंने साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि दूसरी पार्टी (कपिल शर्मा और उनकी टीम) ऐसी अफवाहें उड़ा रही है। कृष्णा ने शो बंद होने की खबरो को हलके में लिया और यह भी साफ कर दिया कि उनका शो बंद नहीं हो रहा। दूसरी तरफ जब शो के बारे में कुछ लोगों की राय जानने की कोशिश की तो अधिकांश लोगों का कहना था कि यह बहुत अभद्र भाषीय और अश्लीलता पूर्ण शो है,जिसे परिवार के साथ बैठकर नही देख सकते । जबकि कुछ लोगों ने इसे कामेडी से परिपूर्ण है ।
शुक्रवार, 1 जुलाई 2016
‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ में अश्लीलता तो है
Tags
# टीवी
# मनोरंजन
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मनोरंजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें