सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (30 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 1 जुलाई 2016

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (30 जून)

संत जंोसफ स्कूल के नए भवन का हुआ शुभारंभ

jhabua news
झाबुआ। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कैथोलिक डायोसिस झाबुआ द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में आदिवासी बच्चों के लिए एक ओर पहल की गई है। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में डायोसिस द्वारा स्कूल खोले जा रहे है और पूराने स्कूल भवनों के स्थान पर नए भवनों का निर्माण किया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों  के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके। इसी तारतम्यता में डायोसिस के ग्राम भगोर में संत जोसफ हाई स्कूल के नवीन भवन आज उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिशप डाॅ बसील भूरिया एसवीडी, फादर पीटर खराडी, फादर थोमस पीए, डायोसिस पीआरओ फादर राॅकी शाह, फादर अनिल, स्कूल प्राचार्या, शिक्षक, पालकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थंे। स्कूल का उद्घाटन बिशप डाॅ बसील भूरिया एसवीडी द्वारा रिबन काट कर किया गया। वहीं आशीष की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर बिशप डाॅ बसील भूरिया ने कहा कि डायोसिस का मुख्य उददेश्य है गरीब एवं आदिवासी बच्चों को अच्छी शिक्षा देना, ताकि गरीब तबके के बच्चों को बाहर जाकर अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए अनावश्यक रूपए खर्च करने ना पढे और यहीं पर अपने परिवार में रहते हुए स्कूल के माध्यम से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें। प्रतियोगिता के इस दौर मे गरीब तबके के ग्रामीण बच्चों को उचित मार्ग दर्शन नही मिल पाता है जिसके चलते वें अच्छा अनुभव और अच्छी शिक्षा प्राप्त नही कर पाते हैै। ऐसे में उन्हे अच्छी शिक्षा यहीं मिल जाए और उन्हे अपने व्यक्तित्व विकास के बारे में जानकारी भी प्राप्त हो जाए। ताकि उन्हे किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और वे भविष्य में वे अपने गांव, प्रदेश और अपने देश के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए अपने कर्तव्यों का वहन कर सकंे। डायोसिस के प्रवक्ता ने बताया कि काफी समय से भगोर में एक नए स्कूल भवन की जरूरत महसुस की जा रही थी। उसी जरूरत को पूरा करते हुए डायोसिस ने स्कूल भवन जो की सभी सुविधाओं से सुसज्ज्ति हैं उसे भगोर को प्रदान किया है और आगे भी जिले के अन्य स्थानों पर जहां भी शिक्षा के क्षेत्र में डायोसिस की मदद की आवश्यकता होगी, डायोसिस उसके लिए हमेशा तत्पर रहेगा।

आगे आये लाभ उठाये पुस्तक योजनाओ का लाभ दिलवाने में बनी हथियार
  • जैहिंग ने अपना अनुभव साझा करते हुए बैठक में रखी अपनी बात
  • श्रम सचिव श्री नायडू की अध्यक्षता में जन अभियान परिषद की बैठक सपंन्न

jhabua news
झाबुआ । भोपाल से आये श्रम संचिव श्री आर नायडू ने विगत 29 जून को कलेक्टर सभाकक्ष में जन अभियान परिषद के माध्यम से संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम की समीक्षा की। बैठक को संबोधित करते हुए श्रम सचिव श्री आर नायडू ने कहा कि शासन की योजनाओं को जानते हुए भी ग्रामीणजन योजनाओ का लाभ नहीं ले पाते है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यही है कि आप लोग ग्रामीणो का नेतृत्व कर उन्हें योजना का लाभ दिला कर गांव का विकास करे, ताकि शासन की मंशानुसार जन कल्याण हो पाये और हर व्यक्ति के परिवार में खुशहाली आ पाये। बैठक में राज्य समन्वयक म.प्र. जनअभियान परिषद श्री आर.के. मिश्रा, कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी,एसी ट्रायबल श्रीमती शकुन्तला डामोर,एसडीएम श्री अली, जिला समन्वयक साक्षर भारत श्री सिसौदिया सहित नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के विद्यार्थी एवं संबंधित शासकीय सेवक उपस्थित थे। बैठक में राज्य सलाहकार जन अभियान परिषद श्री मिश्रा ने कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता से कहा कि इन  सभी विद्यार्थियों का प्रशासनिक योजनाओं की प्रगति के लिए एवं प्रभावशाली क्रियान्वयन के लिए सहयोग ले। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने कहा कि सफलता के लिए ग्रामीण स्तर का नेतृत्व बहुत जरूरी है। आप ऐसा ही नेतृत्व गांवों में कर रहे है यह जिले के विकास को तीव्र गति देगा। इन सभी विद्यार्थियों के सहयोग से जिले के विकास को नई पहचान मिलेगी। सीईओ जिला पंचायत श्री चैधरी ने कहा कि आप सभी विद्यार्थी ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं पर भी काम करे यदि काम नहीं होता है, तों आप मुझे बताये।

आगे आये लाभ उठाये पुस्तक बनी हथियार
जैहिंग निवासी ग्राम खेडी ब्लाक झाबुआ ने बैठक में अपना अनुभव साझा करतें हुए बताया कि मैने जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधी किताब ‘‘आगे आये लाभ उठाये‘‘ को पढकर ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाया। इससे पहले मुझे शासन की योजनाओं की जानकारी नहीं थी। योजनाओं की जानकारी होने के बाद मैने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 458 व्यक्तियों के, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 404 व्यक्तियों के बीमें करवाये। दो व्यक्तियों के परिजनो को जीवन ज्योति बीमा योजना का दो-दो लाख का बीमा क्लेम भी दिलवाया। अति आवश्यक होने पर संजीवनी 108 पर काल कर 3 व्यक्तियों को सहायता दिलवाई। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 100 व्यक्तियों के शौचालय स्वीकृत करवाये, जिसमें से 31 बन चुके है। आधार कार्ड योजना में 19 व्यक्तियों के आधार कार्ड की त्रुटियों में सुधार करवाया। हेएडपम्प सुधार के लिए जारी टोल फ्री नम्बर पर काॅल कर 02 हेण्डपम्प ठीक करवाये। पेंशन योजना में 09 विधवा महिलाओं को 35 वृद्धजनों को,06 दिव्यांग व्यक्तियों को पेंशन स्वीकृत करवाई। मुख्यमंत्री भवन सह अन्य निर्माण कर्मकार मण्डल योजना में 22 व्यक्तियों के पंजीयन करवाकर परिवार को प्रसुति सहायता योजना का लाभ दिलवाया, 06 व्यक्तियों के राशनकार्ड बनवाये, 19 व्यक्तियों के नाम निर्वाचक नामावली में जुडवाये, 27 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन में आवास स्वीकृत करवाये। क्षैत्र के 12 किसानो के खेत की मिटटी का परीक्षण करवाकर स्वाइल हेल्थ कार्ड बनवाये एवं उसी अनुसार उन्हें खेतो में उर्वरक इस्तेमाल करने के लिए समझाईश दी। पात्र परिवारों की चार बालिकाओं को लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र दिलवाये। कपिल धारा योजना में 03 व्यक्तियों के आवेदन करवाये। साक्षर भारत अभियान से जुडकर 22 महिलाओं को साक्षर किया। ये सब कर पाने में शासन की ‘‘आगे आये लाभ उठाये किताब ने मुझे सहयोग प्रदान किया जब तक मैंने किताब को नहीं पढा था मुझे यह नहीं मालूम था कि शासन की कितनी योजनाए है एवं उसके लिए पात्रता किसे आती है। कौन सा विभाग योजना का लाभ देगा। जैसे ही इस किताब को मैने पढा मेरे आसपास के लोगो को देखा जो जिस योजना में पात्र था उसको उसके लिए चिन्हित कर संबंधित विभाग में आवेदन करवाकर शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाया। इस तरह आगे आये लाभ उठाये किताब ने मेरे लिए कार्य क्षेत्र में हथियार का काम किया एवं उसी किताब के सहारे में गाॅव के विकास में सहभागी बन पाया।

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम ने दिया होैसला
सेवा गुण्डिया ने अपना अनुभव साझा करते हुए बैठक में रखी अपनी बात, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान भोपाल से आये श्रम सचिव श्री आर नायडू के समक्ष अपने अनुभव रखते हुए राणापुर की सेवा गुण्डिया ने बताया कि कम उम्र में विवाह हो जाने से मेरी पढाई रूक गई थी उसके बाद पति की मृत्यु हो जाने से मैं पूरी तरह से टूट गई थी, मुझें कुछ अच्छा नहीं लगता था। फिर मैंने मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम में सहभागिता की। शुरू-शुरू में मुझे छोटे बच्चों के साथ पढाई करने में शर्म भी आती थी किन्तु कक्षा में निरंतर जाने से मेरा हौसला बडा एवं मैने धीरे-धीरे अपनी पढाई को निरंतर किया और राणापुर के पेट्रोल पम्प के पास के फलिये को पुरी तरह से नशामुक्त करवाया। मेरा हौसला बढता गया। मै शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलवाने के लिए निरंतर कार्य कर रही हूॅं।

शैक्षणिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे--श्री व्यास

jhabua news
झाबुआ । स्कूल चलो अभियान की झाबुआ जिले में मानिटरिंग करने के लिए नियुक्त आईएएस श्री नितेश व्यास ने विगत 29 जून को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिले में चल रही, शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा की। जिले में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों एवं जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की एवं शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिये। जिले में गेल इण्डिया के सहयोग से दृष्टिबाधित व्यक्तियों को कम्प्यूटर सिखाने के लिए बनी कम्प्यूटर लेब की सराहना करते हुए कहा कि झाबुआ जिले में प्रदेश की यह एक मात्र लेब है जिसमें दृष्टि बाधित दिव्यांग कम्प्यूटर चलाना सीख सकते है। जिले में आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों की व्यवस्था बहुत अच्छी है, पर बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। बच्चों को अपनी कक्षा के अनुसार आधार भूत ज्ञान होना चाहिए। बैठक में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता सीईओ जिला पचंायत श्री अनुराग चैधरी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शंकुतला डामोर, डीपीसी श्री प्रजापति सहित बीईओ, बीआरसी उपस्थित थे।

प्रशिक्षण संस्थान में शिक्षको को निरंतर प्रशिक्षण दे
आईएएस श्री व्यास ने निर्माण कार्यो के लिए भूमि का अवलोकन किया जिले के लिए स्कूल चलो अभियान की मानीटरिंग के लिए नियुक्त आईएएस श्री नितेश व्यास ने अपने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान आज 30 जून को जिले में संचालित शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र झाबुआ का अवलोकन किया एवं प्रशिक्षण केन्द्र की व्यवस्थाओं की सराहना की तथा प्रशिक्षण केन्द्र में शिक्षको को निरंतर प्रशिक्षण देते रहने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं सीईओं जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने जिले में हाउसिंग बोर्ड के माध्यम से निर्माण कार्य अवासीय भवन, शापिंग काम्पलेक्स, इत्यादि निर्माण कार्य करवाने की योजना को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से जिले के भ्रमण पर आये आईएएस श्री व्यास को माधोपुरा, बस स्टेण्ड, थांदला गेट, दिलीप क्लब एवं डुंगरालालु में शासकीय भूमि का अवलोकन करवाया । निरीक्षण के दौरान आईएएस श्री व्यास के साथ कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, एडीएम श्री दिलीप कपसे, एसडीएम श्री अली, एसी ट्रायबल श्रीमती शकुंतला डामोर, तहसीलदार श्री प्रवीण पाटीदार सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।

जिले में अब तक कुल 94.2 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज

झाबुआ । अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ ने बताया कि जिले में वर्शा काल प्रारंभ होने से आज दिनांक तक कुल 94.2 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जबकि गत वर्श इस अवधि तक 124.2 मि.मी. औसत वर्शा हुई थी। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 18.8 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 2.0 मि.मी., पेटलावद तहसील में 5.0 मि.मी., रानापुर में 60.0 मि.मी., रामा 30.0 मि.मी. थांदला मे 3.0 मि.मी, एवं मेघनगर में 10.0 मि.मी, वर्शा दर्ज की गई है।

अवैध षराब जप्त दो आरोपी गिरफ्तार
         
झाबुआ ।  आरोपी कालु पिता नेवला हटिला, निवासी धादलपुरा के कब्जे से 22 क्वार्टर देषी प्लेन शराब कुल किमती 8,000/-रू0 एवं आरोपी षांतिलाल पिता भुवान गामड, निवासी के कब्जे से 25 क्वार्टर प्लेन शराब कुल किमती 1,000/-रू0 की जप्त कर गिर0 किया। इन प्रकरणों में थाना कालीदेवी, रायपुरिया में अपराध क्र. 129,197/16 की धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेडछाड के दो अपराध पंजीबद्ध
  
झाबुआ । फरियादी गम्मा पिता नानका परमार, निवासी रूपाखेडा ने बताया कि आरोपी रायसिंग पिता बदिया मेंडा, निवासी सुरडिया ने फरि0 की लडकी व अन्य लडकियों से छेडछाड की व बुरी नियत से हाथ पकडा। प्रकरण को थाना रानापुर में अपराध क्र0 249/16 धारा 354 भादवि एवं 7/8 लेगिंग अप0संर0अधि0 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर के बाहर थी। आरोपी नानका पिता भुवान, कालु पिता सेकडिया, निवासीगण खेडा माछलिया झिर के आये व बुरी नियत से फरि0 का हाथ पकडा व बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण को थाना रानापुर में अपराध क्र0 250/16 धारा 354-क, 506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना के तीन अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । आरोपी मो0सा0 ने मुकेष को, अज्ञात मो0सा0ने भारत को, मो0सा0चालक ने बंषीलाल को को तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाकर टक्कर मारकर चोंट पहुॅचायी। प्रकरण में थाना रायपुरिया, थांदला में अपराध क्र 198,199,275/16  धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग के दो अपराध पंजीबद्व 
       
झाबुआ । मृतिका रमणबाई पति कचारा, निवासी कुषलपुरा एवं मृतिका कु0 रिसा पिता लक्ष्मण गुडिया, निवासी फुलेडी की फांसी लगाने, कीटनाषक दवा पिने से मृत्यु होना पायी गयी। प्रकरण को थाना रानापुर, मेघनगर में मर्ग क्र0 47,23/16 धारा 174 जा0फौ0 में कायमी की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: