ए.आई.एस.एफ. का बांकीपुर इकाई गठित, तौकीर आलम बने अध्यक्ष, दुर्गेश बने सचिव। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 9 अगस्त 2016

ए.आई.एस.एफ. का बांकीपुर इकाई गठित, तौकीर आलम बने अध्यक्ष, दुर्गेश बने सचिव।

  • छात्रों के बीच सघन सदस्यता अभियान चलाने का फैसला, हम होंगे कामयाब गीत के साथ समापन, ।प्ैथ् के 80वें स्थापना दिवस पर छात्रों का विशाल जुलूस।

aisf logo
पटना:- आॅल इण्डिया स्टूडैन्ट्स फेडरेशन (।प्ैथ्) बांकीपुर इकाई का सम्मेलन सम्पन्न हुआ। लंगरटोली स्थित अजय भवन में हुए छात्रों के सम्मेलन में सबको एकसमान शिक्षा दिलाने के लिए संघर्ष को व्यापक बनाने पर विमर्श हुआ। सम्मेलन का समापन गगनभेदी नारों एवं हम होंगे कामयाब गीत के साथ हुआ। इससे पहले सम्मेलन का उद्घाटन ।प्ैथ् के राज्य सचिव सुशील कुमार ने करते हुए कहा कि आजादी के आन्दोलन के दरम्यान क्रांतिकारी विचारों के लोगों ने ।प्ैथ् का गठन 12-13 अगस्त 1936 को किया। 80 वर्षों के सफर में संगठन ने सबको एक समान शिक्षा दिलाने के लिए संघर्ष तेज किया, अनेक उपलब्धियां अर्जित की। वहीं छात्र आन्दोलन की ताकत से सत्ता को भी चुनौती दी। मौके पर मौजूद ।प्ैथ् के पटना महानगर सचिव सुशील उमाराज ने कहा कि संगठन छात्रों के बीच सघन सदस्यता अभियान चलाएगा। वहीं 12-13 अगस्त, 2016 को ।प्ैथ् की स्थापना के 80 वर्ष पूरे होने पर संगठन स्थापना दिवस समारोह आयोजित करेगा। 12 अगस्त को पटना वि॰वि॰ से छात्रों का विशाल जुलूस निकलेगा।

सम्मेलन में ।प्ैथ् की 33 सदस्यीय बांकीपुर इकाई का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से तौकीर आलम को अध्यक्ष, दुर्गेश कुमार को सचिव, साकिब हाशमी एवं राहुल राज को उपाध्यक्ष, मो॰ राकिब एवं अविनाश राय को सह सचिव एवं कन्हाई कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया। ।प्ैथ् की 33 सदस्यीय बांकीपुर इकाई में मो॰ नेमतुल्लाह, शाहनवाज हुसैन, सन्नी कुमार, पंकज कुमार, अमन हाशमी, रवि कुमार, एहसान अंसारी, अभिषेक, अश्वनी, अजीम, फहीम शेख, राहुल शरण, इंजमाम हक आमिर महताब, फहीम राज, आबिद, अफजाल इमाम, हिमांशु सिन्हा, आकाश गुप्ता, संजय, अताउल्लाह, शाहनवाज, आकिब, अमित, अविनाश राय एवं शाकिब आलम में चुना गया।

कोई टिप्पणी नहीं: