राष्ट्र ने उत्साह से मनाया 70 वां स्वतंत्रता दिवस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 15 अगस्त 2016

राष्ट्र ने उत्साह से मनाया 70 वां स्वतंत्रता दिवस


नयी दिल्ली 15 अगस्त, राष्ट्र ने आज अपना 70 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी,उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए सामाजिक असमानता से उबरने और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। श्री मुखर्जी ने अपने संदेश में आजादी के लिए अपनी जान की बाजी लगा देने वाले शहीदों को नमन किया और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का आह्वान किया। श्री अंसारी ने समृद्धि, सामाजिक समानता और प्रत्येक नागरिक के लिए प्रतिष्ठा का लक्ष्य हासिल करने के लिए देशवासियों से कड़ी मेहनत करने को कहा। 



श्री मोदी ने सुबह राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। श्री मुखर्जी ने इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति स्थल पर जाकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। श्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के म संबोधन में ‘स्वराज’ से ‘सुराज’ की ओर बढ़ने का आह्वान किया। उन्होेंने शासन के संवेदनशील और उत्तरदायी होने पर जोर देते हुए कहा कि उनकी सरकार लोगों की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं को पूरा करने की दिशा में बढ़ रही है। देशवासियों से ‘सुराज’ का लक्ष्य हासिल करने के लिए आगे आने का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सुराज का तात्पर्य भारतीय नागरिकों का जीवन गुणवत्तापूर्ण और सकारात्मक बदलाव लाना है। सरकार सामाजिक बदलाव लाने के पुरजोर प्रयास कर रही है और आम आदमी के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध है। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी- अपनी पार्टी मुख्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाये जाने की खबरें मिली हैं । जगह- जगह तिरंगे फहराये गये और इस उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।  प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू में तिरंगा फहराया। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर में तिरंगा फहराया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची , बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना , असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने गुवाहाटी , उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून , त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने अगरतला , पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता , राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जयपुर,गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने गांधीनगर और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में ध्वजारोहण किया। 




केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने त्रिवेंद्रम, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने चेन्नई , पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने पुड्डुचेरी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने गोलकुंडा में झंडा फहराया। आम जनता में स्वतंत्रता दिवस का खासा उत्साह रहा। कई जगह लोगों ने जमकर पतंगबाजी की। अधिकतर पंतगें तिरंगी थी। साेशल मीडिया पर भी स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। बड़ी संख्या में लोग फेसबुक और व्हाटस्ऐप पर सक्रिय रहे जबकि विशिष्ट लोगों, राजनेताओं और उद्योगपतियों ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई के लिए ट्विटर का इस्तेमाल करना बेहतर समझा। 

कोई टिप्पणी नहीं: