नयी दिल्ली 15 अगस्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने गुमराह होकर हिंसा के रास्ते पर गए युवाओं से देश की मुख्यधारा में लौटने की अपील करते हुए आज कहा कि हिंसा से किसी का भला नहीं होगा। श्री मोदी ने 70 वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले के प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि यह देश हिंसा और आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेगा और आतंकवाद तथा माआेवाद के सामने नहीं झुकेगा। उन्होंने नौजवानों से मुख्यधारा में लौटने की अपील करते हुए कहा कि वे अपने माता पिता के सपनों और आकांक्षाओं को देखे और उन्हें साकार करने के लिए वापस लौटे। उन्होंने कहा कि हिंसा के रास्ते से कभी किसी का भला नहीं हुआ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि माओवादियों के कब्जे वाले जंगलों में निर्दोष लोगों की हत्या का खेल खेला जा रहा है। सीमा पर और पहाडों में आतंकवाद के नाम पर यह खेल चल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में इससे धरती रक्त से लाल हो गयी लेेकिन अातंकवाद की राह पर चलने वालों को कुछ हासिल नहीं हुआ। श्री मोदी ने कहा कि हिंसा का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है। हिंसा को त्याग कर लाेकतंत्र को मजबूत बनाया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें