सड़क बेकार राही दुर्घटना के शिकार
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगुसराय।पटेल चौक मेन रोड,मेनमार्केट बेगुसराय स्थित सड़क के ठीक बीचो बीच ढक्कन टूट कर इस कदर पड़ा हुआ है कि आए दिन कुछ न कुछ घटना घटती ही रहती है और उस कारण आने जाने वाले लोग ज़ख़्मी भी होते हैं एवं गरीब रिक्शा वाले का अक्सर रिक्शा भी टूट जाय करती है।पटेल चौक स्थित कारण वाच के मालिक मंटुन सोनी,सुरेश कुमार,जूता दुकानदार, इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार उदय नारायण सिंह के अनुसार इस जगह हर रोज कोई न कोई रिक्शा,टेम्पो,साइकिल और मोटर साईकल वाले गिरते ही रहते हैं।कितनो का सर फूटा है,हाथ टूटा है,पैर टूटा है,इस टूटने फूटने में बड़े,बूढ़े,जवान,स्त्री और लड़की,बच्चे सभी शामिल हैं।जिनका प्राथमिक उपचार डॉक्टर सिद्दीकी कर चुके हैं।यहीं के गैस चूल्हा और प्रिंटर,कलर एवं कॉटेज विक्रेता ने तो कॉमेन्ट के लहजों में नगर निगम को नरक निगम से सम्बोधित करते हुए वार्ड पार्षद को बधाई देते हुए कहा कि जो है अच्छा ही है और भी हो जाए तो बढ़िया है।कारण की यहाँ दो वार्ड पार्षद हैं,एक तो वार्ड नंबर 22 के नीलम प्रकाश और दूसरे वार्ड नंबर 31 के स्वयं उपेन्द्र प्रसाद सिंह जो कि बेगुसराय नगर निगम के मेयर भी हैं।इस सड़क की यह दुर्दशा विगत तीन महीनों से ऐसी ही है,जिस पर नजर तो पड़ती है सबकी मगर करता कोई कुछ भी नहीं है ।इसका कारण दोनों वार्डों के वार्ड पार्षद की लापरवाही ही समझी जाएगी।अब इस सड़क का उद्धार कब और कैसे होगा यह तो नगर निगम के मेयर साहब जाने या जिला प्रशासन ध्यान दे तो शायद कुछ बात बने।वैसे तो बेगुसराय नगर निगम के कितने ही ऐसे वार्ड हैं जिनकी हालात इससे भी बद्दतर है।जैसे जी डी कॉलेज से पश्चिम वाला सड़क जो पिपरा,इटावा और निराला नगर के सड़कों को मेन रोड से जोड़ता है।एक बी पी उच्च विद्यालय के दक्षिणी सड़क जो सर्वोदय नगर,गायत्री मन्दिर सड़क को काली स्थान,मटिहानी रोड,यह भी मुख्य सड़क ही है बेगुसराय नगर निगम का।एक सड़क यह भी है जो वार्ड नम्बर 45 मोहन एघु बेगुसराय का है जिसमे किंचड़ और पानी भरा रहता है,जिसके कारण पूरा मोहल्ला कष्ट भरा जीवन जीने पर विवश हैं।यहाँ की वार्ड पार्षद रीता देवी तो इन सड़कों पर चलना ही बन्द कर दी है।इस मोहल्ले में आना जाना भी बन्द कर दी है।ये सहज ही सोचने का विषय है कि जब नगर निगम के महापौर के वार्ड की ऐसी स्थिति है तो शेष वार्ड की क्या हालत हो सकती है कल्पना किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें