पटना, 14 अगस्त।, वामपंथी दलांे, सी.पी.आई., सी.पी.आई. (एम), सी.पी.आई. (माले), आर.एस.पी., फारवर्ड ब्लाॅक, एस.यू.सी.आई. (सी) के राज्य प्रतिनिधियों की बैठक जनषक्ति भवन स्थित सी.पी.आई. राज्य कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 2 सितम्बर, 2016 को केन्द्रीय ट्रेड यूनियन संगठनों द्वारा 12 सूत्री मांगों को लेकर किये जाने वाले आम हड़ताल का समर्थन करते हुए, बिहार के तमाम जनसंगठनों पार्टी इकाइयों एवं सभी श्रमिकों, किसानों, खेत मजदूरों, महिला कमगारों, बुद्धिजीवियों छात्रों, नौजवानों को सक्रिय रूप से भाग लेकर इसे ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का आह्वान किया।
पार्टी ने आम हड़ताल की पूर्व संध्या पर हर स्तर पर मषाल जुलूस निकाले जाने का आह्वान किया। बैठक में सी.पी.आई. (माले) की राज्य कमिटी के सदस्य एवं नालंदा जिला के सचिव का॰ मित्रानंद सिंह की मृत्यु पर वामपंथी दलों के प्रतिनिधियों द्वारा एक मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में सीपीआई के राज्य सचिव का॰ सत्य नारायण सिंह, का॰ गजनफर नवाब, का॰ अखिलेष प्रसाद, का॰ जानकी पासवान, का॰ अरूण कुमार मिश्र, का॰ गणेष शंकर सिंह, सी.पी.आई. (एम) सचिवमंडल सदस्य का॰ संतोष सहर, का॰ राजाराम, राज्य स्थायी कमिटी का॰ अषोक कुमार, राज्य कमिटी सदस्य, का॰ अरूण कुमार सिंह, सचिव एस.यू.आई. (सी), महेष प्रसाद सिंह, आर.एस.पी. उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें