लखनऊ, 13 अगस्त,, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राष्ट्रीय प्रतीकों के राजनीतिकरण का आरोप लगाते हुये आज यहां कहा कि केन्द्र सरकार की विफलताओं से जनता का ध्यान हटाने के लिये भाजपा का यह नया हथकंडा है। सुश्री मायावती ने कहा कि भाजपा की 15 से 22 अगस्त तक चलने वाली ‘‘तिरंगा यात्रा‘‘ वास्तव में केन्द्र सरकार की विफलताओं पर से जनता का ध्यान बांटने का एक और प्रयास है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार अपने पिछले दो वर्षो के कार्यकाल में जनहित और जनकल्याण के मामले में ख़ासकर ‘‘काम कम, बातें अधिक‘‘ ही करती रही है, जिससे जनता की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। उन्होने कहा कि अपनी उसी विफलता पर से लोगों का ध्यान बांटने के लिये भाजपा और उसकी केन्द्र की सरकार तरह तरह की नाटकबाजी अब तक करती रही है। अपने शासनकाल के तीसरे साल में मोदी सरकार ने राष्ट्रीय चिन्हों और देश की अस्मिता से जुड़े मुद्दों को लेकर राजनीति करनी शुरू कर दी है। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ‘‘तिरंगा यात्रा‘‘ और आज़ादी के 70 साल पूरे होने पर ‘‘आज़ादी के 70 वर्ष जरा याद करो कुर्बानी‘‘ आदि कार्यक्रम आयोजित कर रही है जो सरासर गलत है। प्रधानमंत्री के बार बार आह्वान के बावजूद उनके सांसद और मंत्री जनता का सामना करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं और विभिन्न स्थानों पर जाकर सरकारी ख़र्चे पर प्रेस कांफ्रेन्स करके केवल खानापूर्ति कर लेते हैं। यही अब तक उनके अनेकों ऐसे कार्यक्रमों में देखने को मिला है।
शनिवार, 13 अगस्त 2016
राष्ट्रीय चिन्हों का राजनीतिकरण कर रही है भाजपा : मायावती
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें