नयी दिल्ली, 12 अगस्त, कांग्रेस ने कश्मीर घाटी की मौजूदा स्थिति को अत्यधिक तनावपूर्ण और दुखद बताते हुए आज कहा कि वहां शांति बहाली के लिए नागरिकों के जख्मों पर मरहम लगाने तथा आंदोलन कर रहे लोगों से बातचीत करके की जरूरत है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस की तरफ से सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी बात रखी और कहा कि वहां के हालात में तत्काल सुधार लाने की जरूरत है। स्थिति को सामान्य बनाने की जिम्मेदारी सरकार की बताते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि इस दिशा में सरकार की तरफ से जो भी सकारात्मक उपाय किए जाएंगे कांग्रेस उसका समर्थन करेगी। श्री आजाद ने कहा कि बैठक में श्री सिंह के बाद उन्होंने कांग्रेस का पक्ष रखा और इस बात पर जोर दिया कि कश्मीर के लोगों के घावों पर मरहम लगाने और विभिन्न पक्षों से बातचीत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल के दौरान वहां की स्थिति का व्यावहारिक हल निकालने का प्रयास किया था।
शनिवार, 13 अगस्त 2016
कश्मीर घाटी में माहौल शांत करना जरूरी : कांग्रेस
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें