रियो डि जेनेरो, 11 अगस्त, रियो ओलंपिक में बतौर स्वतंत्र एथलीट हिस्सा ले रहे कुवैत के स्टार निशानेबाज फेहाद अल दिहानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुुुये पुरुषों की डबल ट्रैप स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कुवैत पर रियो में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगा दिया था जिसके बाद फहाद ने स्वतंत्र एथलीट के रूप में यहां उतरने का निर्णय लिया था। फहाद ने 2000 में सिडनी तथा 2012 में लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था जबकि ब्राजील में उन्होंने सफलता की नयी ऊंचाई तय करते हुये पीले पदक पर कब्जा जमाया। डबल ट्रैप स्पर्धा का रजत पदक इटली के मार्को इनोसेंटी और कांस्य पदक ब्रिटिश निशानेबाज स्टीवन स्काॅट के हिस्से में आया। पेशे से सेना के अधिकारी फहाद का यह छठा ओलंपिक था और वह रियो में भाग ले रहे नौ स्वतंत्र एथलीटों में से एक हैं। अपनी जीत के बाद फहाद ने कहा, “यह कुल मिलाकर मेरा दिन था। ईश्वर ने मुझे जीतने की शक्ति और मजबूती दी। मैं अपने प्रदर्शन से बेहद खुश हूं।” उल्लेखनीय है कि आईओसी ने रियो के उद्घाटन समारोह में फहाद के समक्ष तटस्थ ध्वज वाहक बनने का प्रस्ताव रखा था लेकिन उन्होंने उसे यह कहकर मना कर दिया था कि वह एक सैनिक हैं और केवल अपने देश (कुवैत) का ध्वज ही उठा जा सकते हैं।
शुक्रवार, 12 अगस्त 2016
स्वतंत्र एथलीट फहाद ने जीता डबल ट्रैप का स्वर्ण
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें