पटना 16 अगस्त, बिहार विधानमंडल के विशेष बैठक में आज वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) बिल पर मुहर लगा दी गयी । विधानमंडल के दोनों सदन विधानसभा और विधान परिषद की विशेष बैठक में वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) बिल को पारित कर दिया गया ।
दोनों सदन में वाणिज्य कर मंत्री विजेन्द्र यादव ने सदन में जीएसटी बिल का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि राष्ट्र हित में राज्य एवं केन्द्र की सरकार दोनों साथ मिलकर इस विधेयक पर सहमति देने जा रहे है । उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कदम है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें