बिहार के लिए जीएसटी वरदान साबित होगा- नंदकिशोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 17 अगस्त 2016

बिहार के लिए जीएसटी वरदान साबित होगा- नंदकिशोर


पटना 16 अगस्त, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को राज्य के लिए वरदान बताया और कहा कि इससे प्रगति के नये रास्ते खुलेंगे। 

श्री यादव ने आज यहां कहा कि केन्द्र में कांग्रेस की नेतृत्व वाली सरकार के अडि़यल रवैये के कारण 13-14 सालों से जीएसटी अटका पड़ा था। वर्तमान नरेन्द्र मोदी सरकार के व्यवहारिक दृष्टिकोण से जीएसटी बिल केन्द्र में सर्वसम्मति से पारित हो सका। प्रधानमंत्री के व्यवहारिक दृष्टिकोण की वजह से ही विपक्ष की आपत्तियों को दूर कर केन्द्र की सरकार बिल को पास कर सकी और आज बिहार विधानमंडल में भी बिल पास हो गया। 

भाजपा नेता ने कहा कि जीएसटी के लागू होने से बिहार जैसे राज्य को आर्थिक लाभ पहुंचेगा और प्रगति के रास्ते खुलेंगे। बिहार के लिए यह वरदान साबित होगा। केन्द्र में जब से नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनी है, तब से हर क्षेत्र और हर वर्ग का विकास हो रहा है। खासकर बिहार पर केन्द्र सरकार की खासी दृष्टि है। विशेष आर्थिक पैकेज की किश्तवार अदायगी के अतिरिक्त भी बिहार के लिए कई लाभकारी सहायता केन्द्र के द्वारा दी गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं: