पटना 16 अगस्त, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को राज्य के लिए वरदान बताया और कहा कि इससे प्रगति के नये रास्ते खुलेंगे।
श्री यादव ने आज यहां कहा कि केन्द्र में कांग्रेस की नेतृत्व वाली सरकार के अडि़यल रवैये के कारण 13-14 सालों से जीएसटी अटका पड़ा था। वर्तमान नरेन्द्र मोदी सरकार के व्यवहारिक दृष्टिकोण से जीएसटी बिल केन्द्र में सर्वसम्मति से पारित हो सका। प्रधानमंत्री के व्यवहारिक दृष्टिकोण की वजह से ही विपक्ष की आपत्तियों को दूर कर केन्द्र की सरकार बिल को पास कर सकी और आज बिहार विधानमंडल में भी बिल पास हो गया।
भाजपा नेता ने कहा कि जीएसटी के लागू होने से बिहार जैसे राज्य को आर्थिक लाभ पहुंचेगा और प्रगति के रास्ते खुलेंगे। बिहार के लिए यह वरदान साबित होगा। केन्द्र में जब से नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनी है, तब से हर क्षेत्र और हर वर्ग का विकास हो रहा है। खासकर बिहार पर केन्द्र सरकार की खासी दृष्टि है। विशेष आर्थिक पैकेज की किश्तवार अदायगी के अतिरिक्त भी बिहार के लिए कई लाभकारी सहायता केन्द्र के द्वारा दी गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें