अर्जेंटीना के गुस्तावो एफसी पुणे में शामिल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 अगस्त 2016

अर्जेंटीना के गुस्तावो एफसी पुणे में शामिल

पुणे 30 अगस्त, बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन के मालिकाना हक वाली टीम एफसी पुणे सिटी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के तीसरे संस्करण के लिये अर्जेंटीना के गुस्तावो ओबरमैन को टीम में शामिल किया है। 


कैचेट नाम से मशहूर दक्षिण अमेरिकी मिडफील्डर गुस्तावो पहली बार आईएसएल में उतरेंगे। वह अर्जेंटीना अंडर-20 फुटबॉल टीम के सदस्य रह चुके हैं जिस टीम ने वर्ष 2005 में विश्वकप जीता था। उन्होंने वर्ष 2003 में अर्जेंटीनो जूनियर्स से अपने कॅरियर का पदार्पण किया था। वह रिवर प्लाट, सीडी कैस्टेलोन, सीएफआर क्लुज और कोर्डाेबा सीएफ समेत कई क्लबों से खेल चुके हैं। गुस्तावो ने कहा, “मैंने भारत और यहां के फुटबॉल प्रशंसकों के बारे में काफी सुना था। मैं उम्मीद करता हूं कि एफसी पुणे सिटी टीम के साथ बेहतर प्रदर्शन करुंगा और इस दौरान मुझे भारतीय प्रशंसकों का भरपूर सहयोग मिलेगा। मैं आशा करता हूं कि अपने खेल से प्रशंसकों और समर्थकों को प्रभावित कर सकूंगा।” 



एफसी पुणे के मुख्य कोच एंटोनियो हबास ने कहा, “गुस्तावो एक एेसे खिलाड़ी हैं जो हमें लगता है कि टीम के फुटबॉल स्टाइल से काफी मिलते हैं। उनके आक्रामक खेल से टीम को फायदा होगा।” टीम के सह मालिक और बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने कहा कि गुस्तावो के टीम में आने से मजबूती मिलेगी। उनके खेल के प्रति जुनून से कई युवा खिलाड़ी प्रेरित होंगे। उनका टीम में स्वागत है। एफसी पुणे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव मोडवेल ने गुस्तावो को आक्रामक खिलाड़ी बताया और उन्हें आगामी संस्करण के लिये अपनी शुभकामनायें दीं।

कोई टिप्पणी नहीं: