राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्वच्छता से जुड़ा असली तरक्की अभियान जल्द - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 अगस्त 2016

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्वच्छता से जुड़ा असली तरक्की अभियान जल्द


 नयी दिल्ली 30 अगस्त, शहरी विकास मंत्रालय राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के पांच शहरों में ‘असली तरक्की ’अभियान जल्द शुरू करेगा। इस योजना के तहत 450 चुनींदा युवक इन शहरों में साफ-सफाई को लेकर लोगों के बीच जागरुकता फैलाने का काम करेंगे। शहरी विकास मंत्रालय ने आज इस बारे में नेहरू युवा केन्द्र के साथ एक करार किया। करार पर मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रवीण प्रकाश और नेहरू युवा केन्द्र के महानिदेशक मेजर जनरल दिलावर सिंह ने शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और शहरी विकास राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए। 




इस अभियान के तहत 50 युवक दिल्ली ,फरीदाबाद,गाजियाबाद गुड़गांव और नोएडा में 52 दिनों तक स्वच्छ भारत मिशन योजना को लागू करने के लिए प्रचार करेंगे। इन युवकों का चयन दो दिवसीय कार्यशाला में किया जाएगा और उसके बाद उन्हें नुक्कड़ नाटक,सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भाषणों के जरिए इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। 



श्री नायडू ने इन युवकों को स्वच्छता अभियान से जोड़े जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नेहरू युवा केन्द्र को देश के अन्य शहरों में भी इस तरह के कार्यक्रम चलाने चाहिए। शहरी विकास मंत्रालय स्वच्छ भारत अर्बन पोर्टल पर एक पेज भी हर सप्ताह अपलोड करेगा जिसमें स्वच्छता अभियान की गतिविधियों के अलावा नागरिकों को इस संबंध में दी जाने वाली सूचनाएं भी होंगी। पूरे देश में इस अभियान में युवकों को जोड़ने के लिए चार करोड़ सत्तर लाख रुपए खर्च किए जाएंगे और 23 हजार 400 मानव दिवस सृजित किए जाएंगे। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नौ नगरपालिका क्षेत्रों में चार सफाई रथ यात्रा निकाली जाएंगी जिसमें स्वच्छता विषय पर बैनर और पोस्टर लगे होंगे और आॅडियो विजुअल फिल्म भी दिखाई जाएगी। सोशल मीडिया पर भी इसका प्रचार किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: