कश्मीर में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाया गया स्वतंत्रता दिवस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 16 अगस्त 2016

कश्मीर में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

independence-day-celebrated-fight-security-in-kashmir
श्रीनगर 15 अगस्त, जम्मू. कश्मीर की राजधानी श्रीनगर समेत कश्मीर घाटी में 70वां स्वतंत्रता दिवस समारोह कर्फ्यू, निषेधाज्ञा और अलगाववादी संगठनों के आह्वान पर बंद के माहौल में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य आयोजन स्थल बख्शी स्टेडियम में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल,राज्य पुलिस बल ,आपातकालीन सेवा दल और होमगार्ड के जवानों ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया। इस बार किसी भी तरह के सांस्कृतिक समारोह का आयोजन नहीं किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीर घाटी में भड़की हिंसा के दौरान सुरक्षा बल के जवानों और नागरिकों के घायल होने के मद्देनजर इस बार सांस्कृतिक समारोह के आयोजन को रद्द कर दिया गया। घाटी के विभिन्न जिलों और तहसील मुख्यालयों में भी स्वतंत्रता दिवस समाराेह का आयोजन किया गया , जहां गत आठ जुलाई को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद भड़की हिंसा के बाद लगाये गये कर्फ्यू के कारण जनजीवन प्रभावित था। जिला मुख्यालयों में उपायुक्तों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने तिरंगा झंडा फहराया।

कोई टिप्पणी नहीं: