नयी दिल्ली, 13 अगस्त, पाकिस्तान की जम्मू कश्मीर पर बातचीत की पेशकश पर भारत ने इस मुद्दे के संबंध में आज अपना एजेंडा खुलकर रख दिया और कहा कि वह उसके साथ सभी समकालीन एवं प्रासंगिक मुद्दों पर बातचीत करेगा। पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के कल दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि इस बार पाकिस्तान के साथ सीमापार आतंकवाद को समर्थन, बहादुर अली जैसे आतंकवादियों की घुसपैठ, सीमापार से हिंसा एवं आतंकवाद को भड़काना, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आतंकवादी घोषित हाफिज सईद और सैयद सलाहुद्दीन का खुलेआम घूमना तथा पाकिस्तान में मुंबई आतंकवादी हमले का मुकदमा और पठानकोट हमले की जांच के मुद्दे शामिल होंगे। श्री अजीज ने कल कहा था कि पाकिस्तान भारत को जम्मू कश्मीर पर संवाद के लिये आमंत्रित करेगा। पाकिस्तान के विदेश सचिव इस बारे में भारत के विदेश सचिव को एक पत्र लिखेंगे। श्री अजीज की यह पेशकश भारत में जम्मू कश्मीर पर आयोजित एक सर्वदलीय बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ कठोर रवैया अपनाने और अंतर्राष्ट्रीय जगत में उसे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर एवं बलूचिस्तान में लोगों पर उसके अत्याचारों को उजागर करने की रणनीति तय किये जाने के बाद आयी है।
शनिवार, 13 अगस्त 2016
पाकिस्तान के साथ आतंकवाद के एजेंडे पर बात करेगा भारत
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें