नयी दिल्ली 16 अगस्त, कश्मीर मुद्दे पर भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में चल रहे तनाव के मद्देनजर वित्त मंत्री अरुण जेटली के दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस)के वित्त मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए अगले सप्ताह पाकिस्तान जाने की संभावना कम है। इस मामले पर हालांकि कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह के इस्लामाबाद दौरे के अनुभव को देखते हुए श्री जेटली के पाकिस्तान जाने पर आसानी से फैसला नहीं लिया जाएगा। दक्षेस के वित्त मंत्रियों का सम्मेलन 25 और 26 अगस्त को होगा।
सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान से श्री जेटली का जोरदार स्वागत होने की रिपोर्टों के बावजूद वित्त मंत्री के सम्मेलन में जाने की संभावना बेहद कम है। उनके स्थान पर आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें