मुंबई 16 अगस्त, बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रौशन की फिल्म मोहनजोदाड़ो ने अपने पहले वीकेंड के दौरान 30 करोड़ की कमाई कर ली है । आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी फिल्म मोहनजोदाड़ो 12 अगस्त को प्रदर्शित हुयी है । फिल्म में ऋतिक रौशन और पूजा हेगड़े ने मुख्य भूमिका निभायी है । सिंधू घाटी सभ्यता की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म से पूजा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की है ।
मोहनजोदाड़ो ने फिल्म के प्रदर्शन के पहले दिन 8.87 करोड़ रुपये की कमाई की थी । फिल्म ने शनिवार को 9.6 करोड़ और रविवार को 12.07 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह यह फिल्म अपने पहले वीकेंड के दौरान 30.54 करोड़ की कमाई कर ली है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें