झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 01 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 1 अगस्त 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 01 अगस्त)

भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक आज

झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ की अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार की अध्यक्षता में आज दिनांक 02.08.16 मंगलवार दोपहर 12 बजे सुखदेव विहार स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर रखी गई है जिसमें जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष, सभी जिला पदाधिकारी, जिले के समस्त मंडल अध्यक्षगण, समस्त मोर्चो के जिलाध्यक्ष अपेक्षित रहेंगे। उक्त जानकारी भाजपा जिला महामंत्री दिलीप कुषवाह ने दी।


जिले के 6 विकासखण्डों में प्रति रविवार लगेगी कक्षाए
  • मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम का षुभारंभ

jhabua news
झाबुआ । मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम वर्ष 2016-17 के तहत रविवार को उत्कृष्ट विद्यालय प्रशिक्षण केन्द्र झाबुआ में कलेक्टर डाॅ0 अरूणा गुप्ता, विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा दौलत भावसार , जिला जन अभियान समिति उपाध्यक्ष शांतिलाल पालीवाल, जिला समन्वयक वीरेन्द्रसिंह ठाकुर , बी.ई.ओ. आयशा कुरैशी की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया । द्वितीय वर्ष की कक्षाओ के शुभारंभ सत्र में सर्वप्रथम माॅ सरस्वती के समक्ष द्विप प्रज्वलन किया गया । उसके उपरान्त सभी वक्ताओं ने छात्रों को सबंोधित करते हुए नेतृव क्षमता के गुण को विकसित कर ग्राम एवं समाज विकास के लिए उत्कृष्ट कार्य करने की बात कही । कार्यक्रम में छात्रों को पाठ्यक्रम की विषय वस्तु से जिला समन्वयक द्वारा अवगत कराया गया वही पिछले वर्ष के कार्यो का प्रतिवेदन बी.ई.ओ. एवं उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य द्वारा दिया गया । म्ुाख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम की प्रथम कक्षा में कलेक्टर महोदय् के आदेशानुसार समस्त विभागीय जानकारिया विभाग प्रमुखों द्वारा विभिन्न सत्रों में दी गई जिसमें एसडीओ वन विभाग वी.के.गुप्ता, उप संचालक जन सम्पर्क विभाग अनुराधा गहरवाल, महाप्रबंधक उद्योग विभाग आर.के.पाटीदार, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी भानुप्रिया बावनिया, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मीरा गडगे, जल संसाधन विभाग के.एस.नायक, उद्यानिकी विभाग से संबधित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। पाठ्यक्रम की प्रथम कक्षा में अतिथियों एवं छात्रों द्वारा प्रशिक्षण स्थल पर वृक्षारोपण भी किया गया। कक्षा में पूर्व छात्रों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो का प्रतिवेदन भी रखा गया, पाठ्यक्रम शुभारंभ के दौरान प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के 90 छात्र सहित पाठ्यक्रम परामर्शदाता अजय कुमार, शाइनीसिंह , प्रकाश मेडा, राजेश वैरागी सहित परिषद् के ब्लाक समन्वयक दयाराम मुवेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश मेडा एवं आभार प्रदर्शन दयाराम मुवेल द्वारा किया गया।


वंदे मातरम का हुआ गायन

झाबुआ । शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर कार्यालय सहित शासकीय कार्यालयों में माह की पहली तारीख आज 1 अगस्त  को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का गायन किया गया। कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता, सहित कलेक्टर कार्यालय परिसर में लगने वाले विभागो के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम एवं मध्यप्रदेश गान का गायन किया।

जुलाई माह में सेवानिवृत हुए शासकीय, सेवको को समारोह पूर्वक दी गई विदाई

jhabua news
झाबुआ । जिले में पेंषन प्रकरणो के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने षासकीय सेवा से सेवानिवृत होने वाले षासकीय सेवको को समारोह पूर्वक समस्त भुगतानो को करने का निर्णय लिया एवं कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता के मार्गदर्षन मे ंजुलाई 2016 में सेवानिवृत्त हुए जिले के  षासकीय सेवको को समस्त स्वत्वों का भुगतान समारोह आयोजित कर किया गया।

सेवानिवृत्त षासकीय सेवको को सम्मानित किया गया
आज कलेक्टर सभा कक्ष में जुलाई माह में सेवानिवृत्त हुए षासकीय सेवको को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने साल श्रीफल एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में सभी षासकीय सेवको को समस्त स्वत्वों के भुगतान संबंधी आदेष दिये गये। इस अवसर पर एसी ट्रायबल श्रीमती शकुन्तला डामोर, जिला पेंषन अधिकारी श्री बलराम चैहान, उप कोशालय अधिकारी श्री पारगी, श्री साह, उपस्थित थे। समारोह में पेंषनर्स एसोसिएषन के सदस्य एवं सेवानिवृत्त होने वाले षासकीय सेवक उपस्थित थे। समारोह का आयोजन जिला प्रषासन द्वारा किया गया। समारोह में अधिकारियों एवं सेवानिवृत्त हो रहे षासकीय सेवको ने अपने अनुभव बाॅटे। आभार प्रदर्शन जिला पेंशन अधिकारी श्री चैहान ने किया। संचालन मोहिनी गिदवानी ने किया। 

ये हुए सेवानिवृत्तः- रूखमणी वर्मा खण्ड पंचायत अधिकारी सीईओ कार्यालय राणापुर, श्री मानसिंह भृत्य, पशुपालन विभाग, श्री सुधाकर थोरात भृत्य, पशुपालन विभाग झाबुआ, श्री श्यामसंुदर वर्मा व्याख्याता प्राचार्य शा.बा.उ.मा.रंभापुर ,सुश्री अनिला बेस, उ श्रे शिक्षक प्राचार्य शा.क.उ.मा. झाबुआ ,श्रीमती कुवरबेन परमार सहायक शिक्षक प्राचार्य शा.क.उ.मा. झाबुआ, श्रीमती सविता परमार सहायक शिक्षक शा.हाईस्कूल सेमलिया बडा, श्री नाथुलाल पाटीदार प्रधानपाठक शा.हाईस्कूल सेमलिया बडा, श्री, जयमालसिंह डामौर उ श्रे शिक्षक शा.कन्या उ.मा.वि चैनपुरा, श्री नरेन्द्र कुमार दुबे व्याख्याता शा.हाई स्कूल करवड, श्री वीरालाल परमार सहा0 शि0 प्राचार्य कन्या0 उमावि पेटलावद , श्री मूलचंद डामोर सहा0 शि0 प्राचार्य शाउमावि मदरानी, श्री रामकांत दुबे  वाहन चालक कार्यपालन यंत्री जल संसाधन झाबुआ, श्री भारतसिंह वसुनिया सहा0वर्ग0 दो कार्यपालन यंत्री जल संसाधन झाबुआ, श्री संतराम साक्यवार सहा0 वर्ग0 तीन कार्यपालन यंत्री जल संसाधन झाबुआ, .श्री गोपालकृष्ण त्रिवेदी उप .वऩ क्ष्ैात्र  . वन मण्डलाधिकारी कार्यालय झाबुआ, श्री धर्मचंद जैन  वनपाल वन मण्डलाधिकारी झाबुआ, श्री फूलसिंह सेंगर वनपाल वन मण्डलाधिकारी झाबुआ,श्री अरविंदसिंग सोलंकी वनपाल मुख्य़़ वन संरक्षक अनु0  झाबुआ, श्री जर्नादनसिंह तोमर वनपाल मुख्य वन संरक्षक अनु0 झाबुआ, श्री ओम प्रकाश अग्रवाल चि0 अधि0, सिविल सर्जन सह चि0अधीक्षक झाबुआ, श्री रमेशचन्द्र मिस्त्री पटवारी  तहसीलदार मेघनगर,श्री शालिग राम कौशल सहा0 म0 सर्वै0 अधि0 सहायक भूमि संरक्षक अधिकारी थांदला, श्री करणसिंह राठौर लेखापाल सहायक संचालक उद्यान झाबुआ , को सम्मान के साथ विदाई दी गई। सेवानिवृत्त हो रहे षासकीय सेवको को उद्यानिकी विभाग  द्वारा उपहार के रूप मे फलदार पौधे दिये गये एवं पौधो को बडा करने की जिम्मेदारी भी सौपी।

नोटिस का जवाब नही देने एवं पदीय कत्र्तव्यो का निर्वहन, नही वाले तीन शिक्षक निलंबित

झाबुआ । शिक्षक श्रीमती प्रतिभा भूरिया, सहायक अध्यापक प्रा.वि. मेथू फलिया ढढोरी विकास खण्ड रानापुर, श्री सोभान बारिया, सहायक अध्यापक प्रा.वि. माछलियाझीर विकास खण्ड रानापुर, श्री सरदारसिंह भूरिया, सहायक अध्यापक प्रा.वि. अमरा फलिया माछलियाझीर विकास खण्ड रानापुर को नोटिस का जवाब नहीं देने एवं पदीय कत्र्तव्यो का निर्वहन नही करनेके कारण कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने बताया कि जो संस्था प्रमुख संलग्न शिक्षकों को मूल संस्था के लिए रिलीव नहीं करेगे उनके विरूद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

ग्राम पंचायत छापरी रणवास एवं रेहंदा के तत्कालीन सरपंच सचिव  एवं रोजगार सहायक पर होगी एफआई आर

झाबुआ । वित्तीय वर्ष 2006-07 से 2012-13 तक के अपूर्ण कपिलधारा कूपो के संबंध में कलेक्टर डाॅ अरूणा गुप्ता ने ग्राम पंचायत छापरी रणवास एवं रेहंदा जनपद रामा के सचिव/रोजगार सहायक को समक्ष में बुलाकर कूप निर्माण की प्रगति की जानकारी मांगी। हितग्राहियो के कपिल धारा कूप का कार्य समय सीमा में पूर्ण नहीं करने, कार्य के प्रति लापरवाही बरतने, शासकीय राशि का दुरूपयोग करने के कारण कलेक्टर डाॅ अरूणा गुप्ता ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामा को संबंधित सरपंच  सचिव एवं रोजगार सहायक के विरूद्ध दो दिवस में एफआई आर करवाने के निर्देश दिये।

महाराष्ट्र लेजाकर किया बलात्कार 

झाबुआ । फरियादिया ने बताया कि थांदला बाजार करने गयी थी। आरोपी अनु पिता माधु भाबोर, निवासी नवापाडा का मो0सा0 लेकर आया व जबरन औरत बनाने की नियत से मो0सा0 पर बिठाकर मेघनगर ले गया वहां से टेªन में बिठाकर महाराष्ट्र में ले गया व इच्छा कि विरूद्व खोटा काम किया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र. 335/16 धारा 366,376 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बिना बताए लडकी घर से गायब अपहरण की आशंका

झाबुआ । फरियादी भुूरा पिता नेवला मेंडा, निवासी नारंदा ने बताया कि लडकी उम्र 13 वर्ष घर से बिपस बताये कहीं चली गयी। आस-पास रिश्तेदारों में तलाश करने पर नहीं मिली शंका है कि कोई अज्ञात आरोपी अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्र. 208/16 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेडछाड के दो अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । फरियादी ने बताया कि वह घर के सामने खडी थी कि आरोपी सज्जन पिता वागजी कटारा, निवासी लोहारिया का आया व फरि0 का बुरी नियत से हाथ पकडा, फरि0 के चिल्लाने पर आरोपी भाग गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्र. 207/16 धारा 354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी ने बताया कि आरोपी अनसिंह पिता पुनिया गरवाल, निवासी संदला ने फरि0 को तु मुझसे बात क्यों नहीं करती कहकर बुरी नियत से हाथ पकडा व जान से मारने की धमकी दी, चिल्लाने पर भाग गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्र. 209/16 धारा 354,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गेल काॅलोनी मे चोरी नकुचा तोड कर चुराए जेवर

झाबुआ । फरियादी सत्यप्रकाश पिता स्व0 श्री के0पी0श्रीवास्तव, निवासी गेल काॅलोनी झाबुआ ने बताया कि अपने घर पर ताला लगाकर मय परिवार के हैदराबाद गया था। अज्ञात आरोपी फरि0 के घर के दरवाजा का नकुचा तोडकर अंदर घुसे व चांदी, सोने व हीरे के जैवर चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र. 503/16 धारा 457,380 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग का अपराध पंजीबद्व 

झाबुआ । मृतिका अज्ञात पागल महिला, उम्र करीबन 30 वर्ष की मृत्यु होने पर प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्रमांक 60/2016 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: