माॅडल व अभिनेत्री जिया खान इन दिनों कल्चर एक्टिविटज में काफी बिजी रहती हैं। पिछलें दिनों दिल्ली में थी और उनका जन्मदिन भी। द्वारका स्थित होटल रेडिसन ब्लू में अपना बर्थडे कुछ खास दोस्तों और परिवार के साथ मनाया ! समरोह में पेज थ्री की ढेरों हस्तियां ने उनकी बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिया की पार्टी की थीम थी रेड और ब्लैक ड्रैस....लड़कियों ने रेड ड्रेस में गजब ढाया तो वही लड़के ब्लैक सूट में काफी हैंडसम लग रहे थे...जिया को सीरियल और फिल्मों के कई ऑफर्स मिल रहे है...लेकिन जिया अभी अपने आपको थोड़ा वक्त और देना चाहती है......जिया फिल्हाल अच्छी स्किप्त के इंतजार में है...अच्छा रोल ऑफर होते ही जिया एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमाएंगी....जिया कई गानों में नजर आ चुकी है और अब अपना खुद का गाना बनाने की सोच रही है....अपने कम उम्र में ही कामयाबी का परचम लहरा चुकी जिया ने जन्मदिन के मौके पर अपनी सफलता और कॅरियर में सहयोग के लिए अपने नियर और डियर वन्स का आभार व्यक्त किया....
गुरुवार, 11 अगस्त 2016
जिया की रेड एंड ब्लैक बर्थडे पार्टी
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें