श्रीनगर 16 अगस्त, जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों की कार्रवाई में आज पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी और 12 से अधिक लोग घायल हो गये, इससे पिछले 39 दिनों में कश्मीर घाटी में हिंसक वारदातों में मारे जाने वालों की संख्या 65 हो गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के लारकीपोरा इलाके में सैकड़ों लोग सड़क पर उतरकर सुरक्षाबलों की कार्रवाई में मारे जा रहे नागरिकों के विरोध में प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारी जब मुख्य अनंतनाग शहर की ओर जाने लगे तो सुरक्षाबलों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिससे एक युवक की मौत हो गयी और आठ से अधिक लोग घायल हो गये। हालांकि घाटी के विभिन्न स्थानों पर रातभर प्रदर्शन होते रहे। इस दौरान सुरक्षाबलों ने कथित तौर पर पथराव कर रहे कुछ युवकों को गिरफ्तार किया। सूत्रों के अनुसार सुबह मध्य कश्मीर में बडगाम जिले के अरिपंथन बीरवाह में लोग हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद उपजी हिंसा में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में मारे गये लोगों के खिलाफ सड़क पर उतर आये। वे जब देश विरोधी नारेबाजी कर रहे थे तभी सुरक्षाबलों ने गोलीबारी कर दी। उन्होंने बताया कि इसमें आठ लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां चार लोगों की मौत हाे गयी।
बुधवार, 17 अगस्त 2016
कश्मीर हिंसा में पांच की मौत,12 से अधिक घायल
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें