लखनऊ 16 अगस्त, उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने भले ही दावा किया है कि उनके परिवार में कोई अंत:विरोध नही है और उनका अपने भतीजे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ कोई मतभेद नही है लेकिन माना जा रहा है कौमी एकता दल (कौएद)को समाजवादी पार्टी में विलय को लेकर दोनो के बीच दरार कायम है। कौएद का सपा में विलय को लेकर श्री अखिलेश यादव खफा थे। इस बीच शिवपाल सिंह यादव ने इस्तीफे की धमकी दे दी और सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पार्टी मुख्यालय में बयान जारी कर मामले को ठंडा करने की कोशिश की है । मुख्यमंत्री से कौएद के सपा में शामिल होने को लेकर पूछे जाने पर श्री अखिलेश ने कहा कि “नेता जी(मुलायम सिंह यादव) से पूछों ”। पिछले जून माह में श्री अखिलेश यादव के जोरदार ढग से विरोध करने के कारण पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में कौएद का पार्टी में विलय से इन्कार कर दिया था ।
लखनऊ 16 अगस्त, उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने भले ही दावा किया है कि उनके परिवार में कोई अंत:विरोध नही है और उनका अपने भतीजे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ कोई मतभेद नही है लेकिन माना जा रहा है कौमी एकता दल (कौएद)को समाजवादी पार्टी में विलय को लेकर दोनो के बीच दरार कायम है। कौएद का सपा में विलय को लेकर श्री अखिलेश यादव खफा थे। इस बीच शिवपाल सिंह यादव ने इस्तीफे की धमकी दे दी और सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पार्टी मुख्यालय में बयान जारी कर मामले को ठंडा करने की कोशिश की है । मुख्यमंत्री से कौएद के सपा में शामिल होने को लेकर पूछे जाने पर श्री अखिलेश ने कहा कि “नेता जी(मुलायम सिंह यादव) से पूछों ”। पिछले जून माह में श्री अखिलेश यादव के जोरदार ढग से विरोध करने के कारण पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में कौएद का पार्टी में विलय से इन्कार कर दिया था ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें