श्रीनगर, 13 अगस्त, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर बुरहान वानी और दो अन्य आतंकवादियों के मारे जाने के बाद भड़की हिंसा में घायल एक और व्यक्ति की आज अस्पताल में मौत हो गयी जिससे अब तक हिंसक घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 58 हो गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गत दो अगस्त को पुलवामा जिले के लेथपोरा में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर रहे प्रदर्शनकारियों पर रामबन के अनुमंडलीय मजिस्ट्रेट के अंगरक्षकों द्वारा कथित तौर पर गोली चलाने एक युवक सुहैल वानी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एस के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया था। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी और सुहैल सहित दो अन्य घायल हो गये थे। इसके बाद अंगरक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया था। सुहैल की मौत होने के साथ ही हिंसा की इस घटना में दो महिलाओं सहित 58 लोगों की मौत हो चुकी है और 5000 से अधिक घायल हो गये हैं। एक पुलिस कांस्टेबल की गाड़ी झेलम नदी में गिर जाने से उसकी मौत हाे गयी थी जबकि कुलगाम जिले में ग्रेनेड फटने से एक अन्य कांस्टेबल की मौत हो गयी थी। घाटी में नौ जुलाई के बाद से भड़की हिंसा में सुरक्षा बल के तीन हजार से अधिक जवान घायल हुए हैं।
शनिवार, 13 अगस्त 2016
कश्मीर हिंसा: एक और घायल की मौत, मृतकों की संख्या 58 हुई
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें