लालू का भाजपा पर वार , कहा गौ-मैया दूध देती है, वोट नहीं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 6 अगस्त 2016

लालू का भाजपा पर वार , कहा गौ-मैया दूध देती है, वोट नहीं

lalu-attack-bjp-on-cow
पटना 05 अगस्त, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राजस्थान की सबसे बड़ी गौशाला में गायों की बदहाल स्थिति को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि स्वघोषित राष्ट्रवादी रक्षकों ने "गौ-मैया" का जो हाल किया है वही हाल ये "गंगा-मैया" का भी करेंगे। श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आज लिखा , “ गौ-मैया दूध देती है, वोट नहीं। पर इनको लगता है कि गौमाता वोट देती है। गाय कभी पाली नहीं, जानकारी कैसे हो। एक अन्य ट्वीट में राजद सुप्रीमों ने कहा , “ जो हाल इन तथाकथित स्वंयघोषित राष्ट्रवादी रक्षकों ने "गौ-मैया" का किया है वही "गंगा-मैया" का करेंगे।कहाँ है आरएसएस। ” वहीं बिहार के उप मुख्यमंत्री और श्री यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने इस मामले में भाजपा पर निशाना साधा और कहा , “ भाजपा गाय के नाम पर मंत्रालय,मंत्री एवं बजट बनाती है,चंदा इक्ट्ठा करवाती है और अंत में सब को डकार जाते है। कृप्या,गौ-माता को तो बख्श देते। उन्होंने कहा , “ राजस्थान में गौमाता के नाम पर घोटाला। वहाँ गऊ-पालन मंत्रालय है,करोड़ो का बजट है पर गौ माताएं भूख से मर रही है।” इससे पूर्व एक निजी समाचार चैनल ने राजस्थान की सबसे बड़ी गौशाला की बदहाल स्थिति पर एक रिपोर्ट दिखाई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: