राष्ट्रकुल बैठक के पहले मालदीव ने मांगा भारत का समर्थन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 17 अगस्त 2016

राष्ट्रकुल बैठक के पहले मालदीव ने मांगा भारत का समर्थन

maldeeves-asks-support
नयी दिल्ली, 16 अगस्त, न्यूयाॅर्क में अगले माह राष्ट्रकुल मंत्रिस्तरीय कार्यसमूह (सी-मैग)की बैठक के पहले मालदीव के विदेश मंत्री मोहम्मद असीम ने आज यहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की और उनके देश की ताज़ा राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी देने के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। इस साल के आरंभ में मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने भारत की यात्रा की थी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बातचीत में उन्होंने सी-मैग द्वारा मालदीव के विरुद्ध पक्षपातपूर्ण एवं दंडात्मक कार्रवाई को रोकने में भारत का सहयोग मांगा था। सी-मैग पर राष्ट्रकुल देशोंं में राजनीतिक मूल्यों की रक्षा के मकसद से हरारे घोषणापत्र के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने इस बैठक के बारे में जानकारी दी कि डॉ. असीम ने मालदीव सरकार के संयुक्त राष्ट्र और राष्ट्रकुल के विशेष दूत के साथ हुई बातचीत तथा उसके बारे में अपने आकलन के बारे में भी विचार साझा किये। डॉ. असीम ने मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मामून अब्दुल गयूम की पुत्री सुश्री दुनया मामून के इस्तीफे के बाद हाल ही में विदेश मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है और विदेश मंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। श्री स्वरूप ने बताया कि बैठक में हिन्द महासागर में सुरक्षा का विषय भी उठा। दोनों नेताओं ने महासागर में शांति एवं सुरक्षा बनाये रखने को लेकर सामरिक बिन्दुओं पर चर्चा की। श्रीमती स्वराज ने उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस दृष्टिकोण के बारे में भी बताया कि भारत अपने आर्थिक विकास का लाभ पड़ोसी देशों को मिलने के हक में है।

कोई टिप्पणी नहीं: