रियाे डि जेनेराे, 15 अगस्त, रियो ओलंपिक में रविवार को उस समय एक अलग ही नजारा देखने को मिला जब चीन के एक गोताखोर किन केई ने अपनी साथी खिलाड़ी और प्रेमिका ही जी के सामने महिलाओं की तीन मीटर गाेताखोरी स्पर्धा के पदक वितरण समारोह के बाद पोडियम पर ही हीरे की अंगूठी के साथ पहुंचकर शादी का प्रस्ताव रख दिया। रियो ओलंपिक में शादी का यह दूसरा प्रस्ताव है। गोताखोर ही जी ने तीन मीटर स्प्रिंगबोर्ड स्पर्धा में रजत पदक जीता और फिर इसके बाद किन केई ने सबके सामने घुटनों पर बैठकर शादी की अंगूठी पेश की। किन ने जैसे ही रिंग का बॉक्स खोला और अंगूठी ही की उंगली में पहनाई तो चीन की यह खिलाड़ी हैरान रह गई। खुशी से दोनों ही खिलाड़ियों के आंखों से आंसू निकल आये। ये दोनों प्रेमी प्रमिका गत छह वर्षाें से डेट कर रहे थे। प्रेमिका ही जी ने कभी नहीं सोचा होगा कि उन्हें रजत पदक जीतते ही शादी का प्रस्ताव आ जाएगा। ही जी ने कहा,“ हम पिछले छह साल से रिलेशनशिप में हैं। मुझे नहीं पता था आज वह मुझे प्रपोज कर देगा और ना ही मैं अभी शादी के बारे में सोच रही थी। उसने पोडियम पर काफी सारी बातें कहीं, कई सारे वादे किए। वह एक ऐसा शख्स है जिस पर मैं जिंदगी भर भरोसा कर सकती हूं।” रियो ओलिंपिक में यह प्यार का दूसरा प्रस्ताव है। इससे पहले गत सोमवार को ब्राजील की महिला रग्बी खिलाड़ी इसाडोरा सेरूलो को उनकी गर्लफ्रेंड ने पदक वितरण समारोह के दौरान प्रपोज किया था, जिसे इसाडोरा ने स्वीकार कर लिया था।
मंगलवार, 16 अगस्त 2016
रियो में पदक के साथ जीवन साथी भी मिल गया
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें