बिहार : मुकेश कुमार को सर्वसम्मति से चुना गया पटना विश्वविद्यालय एआईएसएफ के कार्यकारी सचिव, - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 1 अगस्त 2016

बिहार : मुकेश कुमार को सर्वसम्मति से चुना गया पटना विश्वविद्यालय एआईएसएफ के कार्यकारी सचिव,

  • 4 अगस्त को होगा पटना विश्वविद्यालय मुख्यालय पर राज्यव्यापी प्रदर्शन।

mukesh-kumar-aisf-secretery
पटना विश्वविद्यालय-पटना वि॰वि॰ ए॰आई॰एस॰एफ॰ की महत्वपूर्ण बैठक पटना काॅलेज भाषा भवन में आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से पटना सायंस काॅलेज के मुकेश कुमार को पटना विश्वविद्यालय कार्यकारी सचिव चुना गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए ए॰आई॰एस॰एफ॰ के कार्यकारी सचिव मुकेश कुमार ने कहा कि राज्य के आह्वान पर 4 अगस्त को बिहार के तमाम विश्वविद्यालयों पर प्रदर्शन होना है। पटना विश्वविद्यालय पर भी छात्रसंघ चुनाव कराने, सेंट्रल लाइब्रेरी को 24 घंटे खोलने, छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की गारंटी करने आदि सवालों पर जोरदार राज्यचव्यापी प्रदर्शन होगा। पटना विश्वविद्यालय अध्यक्ष संदीप कुमार ने नवनियुक्त सचिव को बधाई देते हुए कहा कि 12-13 अगस्त को ए॰आई॰एस॰एफ॰ के 81वें स्थापना दिवस पटना विश्वविद्यालय में मनाया जाएगा। ए॰आई॰एस॰एफ॰ के कार्यकत्र्ता स्थापना दिवस की तैयारी में पूरी तरह से जुट गये हैं। बैठक में ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुशील कुमार, जिला अध्यक्ष महेश कुमार, उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र कुमार, महानगर सचिव सुशील उमा राज, अमित कुमार सिंह, जयनारायण, राजीव विद्रोही, विमल कुमार, रिशु कुमारी, विद्यानन्द आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: