पटना, 14 अगस्त, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता संग्राम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की भूमिका को याद करते हुए आज कहा कि बापू के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और उनके विचारों से प्रेरणा लेने की जरूरत है। श्री कुमार राजधानी पटना के गांधी संग्रहालय में चम्पारण सत्याग्रह के सौ वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बापू को जो कोई भी जानता है, उनके प्रति अपार श्रद्धा का भाव रखता है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पंजाब और बंगाल की स्थिति चिन्ताजनक थी। गांधी जी ने इसे चुनौती के रूप में स्वीकार किया और बंगाल में जाकर स्थिति को खुद संभाला। हिंसक तेवर अख्तियार किये लोगों को जैसे ही बापू ने संबोधित किया उनलोगों ने हथियार डाल दिये। गांधी जी ने देश विभाजन के दौरान जिस तरह साम्प्रदायिक सद्भाव स्थापित किया, वह ऐतिहासिक घटना थी । मुख्यमंत्री ने राज्य में लागू शराबबंदी की चर्चा करते हुए कहा कि शराबबंदी से बहुत बड़ी जनचेतना जगी है और इसका असर अगल-बगल सब जगह पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी का न किसी पार्टी और न ही किसी धर्म से संबंध है। शराबबंदी से समाज के हर तबके में प्रसन्नता है। अबतक जितने समाज सुधारक हुये हैं, सब के सब शराबबंदी के पक्षधर थे। शराबबंदी बहुत ही गंभीर बात है, इससे समाज में जो सुधार आयेगा, वह लाखों करोड़ों परिवार के जीवन स्तर में सुधार लायेगा।
सोमवार, 15 अगस्त 2016
बापू के विचारों से प्रेरणा लेने की जरूरत : नीतीश
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें