श्रीनगर 14 अगस्त, हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारुख को नजरंबदी का उल्लंघन करके घर से निकलने पर आज फिर हिरासत में ले लिया गया। हालांकि, हुर्रियत के कट्टरपंथी धड़े के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी तथा अन्य अलगाववादी नेता अब भी नजरंबद हैं जबकि जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट(जेकेएलएफ) के अध्यक्ष मोहम्मद यासीन मलिक केंद्रीय कारागार में बंद हैं। हुर्रियत के दोनों धड़ों के अध्यक्ष तथा जेकेएलएफ के अध्यक्ष ने कल तथा आज लाल चौक तक ‘जनमत संग्रह रैली ’ का आह्वान किया है। अलगाववादियों ने हर मोहल्ले, गांवों, इलाकों , तहसील तथा जिले के लोगों से लाल चौक तक रैली निकालने का आह्वान किया था। इस मार्च को कल भारी संख्या में तैनात सुरक्षाबलाें तथा राज्य पुलिसकर्मियों ने नाकाम कर दिया था। आज भी लाल चौक जाने वाली सभी सड़कों की घेराबंदी रखी गयी और जगह जगह भारी संख्या में सुरक्षाबल के जवान तथा पुलिसकर्मी तैनात हैं। बीच सड़क पर बुलेटप्रूफ गाड़ियां लगायी गयी हैं। हुर्रियत के नरमपंथी धड़े के प्रवक्ता शाहीदुल्ला इस्लाम ने यूनीवार्ता को बताया कि मीरवाइज फारुख ने कल जब नजरबंदी से बाहर निकलने की कोशिश की तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया था लेकिन बाद में उन्हें देर रात रिहा करके फिर नजरबंद कर दिया गया। इसके बाद आज फिर मीरवाइज ने लाल चौक तक मार्च की अगुवाई करने के लिए नजरबंदी तोड़ी लेकिन उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया गया । इस पर वह अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गये। बाद में उन्हें हिरासत में ले लिया गया और निगीन जेल में बंद कर दिया गया।
सोमवार, 15 अगस्त 2016
मीरवाइज हिरासत में, गिलानी नजरबंद, मलिक को जेल
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें