काठमांडू, 01 अगस्त, नेपाल में आपसी सहमति से प्रधानमंत्री चुनने की समय सीमा समाप्त होने के बाद राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने देश के सभी राजनीतिक दलों से बहुमत के आधार पर नए नेता का चुनाव करने के आज निर्देश दिए। राष्ट्रपति कार्यालय ने संसद को एक पत्र लिखकर बहुमत के आधार पर नए प्रधानमंत्री का चुनाव करने को कहा है। स्पीकर के प्रेस सलाहकार बाबिन शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि स्पीकर को राष्ट्रपति कार्यालय से इस संबंध में एक पत्र प्राप्त हुआ है और संसद चुनाव प्रक्रिया बुधवार को शुरु करेगी। संसद के महासचिव की अगुआई में एक पैनल चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत करेगा। संसदीय प्रक्रिया के अनुसार उम्मीदवार को मंगलवार को नामांकन दाखिल करना होगा। देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी नेपाल (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के सांसद रवीन्द्र अधिकारी ने बताया कि पूर्व स्पीकर सुभाष चंद्र नेम्बांग पार्टी से उम्मीदवार हाेंगे। संसद की सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस तथा कम्युनिस्ट नेपाल (माओवादी-सेन्टर) के अतिरिक्त कुछ अन्य दलों के भी इनके साथ आ जाने के कारण अब बहुमत इसके साथ है और नया प्रधानमंत्री इसी गठबंधन का बनना निश्चित है। इस गठबंंधन ने पुष्प कमल दहल प्रचंड़ को अपने प्रधानमंत्री बनाने का फैसला पहले ही कर लिया था। इसी कारण अब श्री प्रचंड का अगला प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है।
सोमवार, 1 अगस्त 2016
नेपाली राष्ट्रपति ने संसद को दिए प्रधानमंत्री चुनाव के निर्देश
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें