पटना, 15 अगस्त, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंगा और उसकी सहायक नदियों में आयी बाढ़ का आज हवाई सर्वेक्षण किया। श्री कुमार ने आज अपराह्न में राज्य मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह , प्रधान सचिव जल संसाधन अरूण कुमार सिंह के साथ पटना, वैशाली, छपरा, भोजपुर एवं बेगूसराय का हवाई सर्वेक्षण किया। गंगा, सोन और घाघरा में बढ़े जलस्तर के कारण दियारा क्षेत्र में पानी का फैलाव होने के कारण बड़ी संख्या में बस्तियां प्रभावित हुयी हैं ।
सर्वेक्षण से लौटने के पश्चात मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यासजी और पटना के जिलाधिकारी को सभी प्रभावित गांव और टोलों में पर्याप्त नाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रभावित इलाकों में दवा के साथ ही आवश्यकतानुसार खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही मोबाइल मेडिकल टीम भेजने को भी कहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें