फाइनल को लेकर तनाव में नहीं हूं: दीपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 13 अगस्त 2016

फाइनल को लेकर तनाव में नहीं हूं: दीपा

not-tense-deepa-karmakar
रियो डि जेनेरो, 12 अगस्त, रियो ओलंपिक में भारत की एकमात्र महिला जिमनास्ट दीपा करमाकर ने कहा कि वह रविवार को होने वाले व्यक्तिगत वाॅल्ट फाइनल को लेकर किसी तरह के तनाव में नहीं हैं और पूरी तरह से सहज रहते हुये अच्छे प्रदर्शन के लिये प्रतिबद्ध हैं। त्रिपुरा के अगरतला की रहने वाली 22 वर्षीय दीपा रियो में अपने पहले ओलंपिक में खेल रहीं हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में शानदार शुरुआत करते हुये क्वालिफाइंग राउंड में आठवें स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनायी थी और भारतीय खेल इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया था। दीपा अब 14 अगस्त को फाइनल में पदक की दावेदारी पेश करेंगी। दीपा ने कहा, “मैं फाइनल को लेकर किसी भी तरह के तनाव में नहीं हूं। मैं फाइनल में खेलने को लेकर रोमांचित जरूर हूं लेकिन मैं पूरी तरह सहज हूं। यह मेरा पहला ओलंपिक है और मैं इसे लेकर बेहद उत्साहित हूं। मैं पदक के विषय में किसी तरह की भविष्यवाणी नहीं कर सकती लेकिन मैं फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं।” 23 वर्षीय दीपा ने कहा, “फाइनल में पदक दावेदारी पेश कर रहे एथलीटों में स्वर्ण और कांस्य पदक विजेता एथलीट हैं और इसमें चुनौती कतई आसान नहीं है। मैं अपने पहले ओलंपिक में ही फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही और यही बात मुझे अच्छा करने के लिये प्रेरित करेगी।” दीपा की पदक संभावनाओं के बारे में दीपा के कोच बिशेश्वर नंदी ने कहा,“ अपना पदार्पण ओलंपिक खेल रही दीपा का अब तक का प्रदर्शन सराहनीय और उत्साहजनक रहा है और मुझे पूरा विश्वास है कि फाइनल में वह अपने प्रदर्शन में और सुधार करेंगी। दीपा इस समय आठवें नंबर पर हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि वह इसमें कम से कम दो या तीन स्थान का सुधार करेंगी।” नंदी ने कहा,“बतौर कोच मेरा मानना है कि फाइनल के लिये क्वालिफाई करने वाली सभी आठ प्रतिभागी पदक विजेता हैं। फाइनल में कुछ भी हो सकता है। फाइनल में जिसका प्रदर्शन बेहतर होगा वह पदक की हकदार होगी। हमारी तैयारी अपने अंतिम चरण में है और मुझे दीपा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं: