नयी दिल्ली,12 अगस्त, रियो ओलंपिक आयोजन समिति के खेल मंत्री विजय गोयल की मान्यता पत्र रद्द करने की चेतावनी देने संबंधी तमाम खबरों के बीच भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान धनराज पिल्लै ने कहा कि खेल मंत्री को रियो में कौन जानता है। रियो डि जेनेरो में चल रहे ओलंपिक खेलों में खेल मंत्री विजय गोयल के खिलाड़ियों के पास बार-बार पहुंचने और अपने साथ कुछ गैर मान्यता प्राप्त लोगों को लेकर चलने के आरोपों के बाद खेल आयोजन समिति ने उन्हें कथित रूप से चेतावनी देते हुये कहा था कि विजय गोयल के साथ चल रहे गैर मान्यता प्राप्त लोगों ने यदि अपना आक्रामक और खराब व्यवहार बंद नहीं किया तो खेल मंत्री का मान्यता पत्र रद्द किया जा सकता है। पूर्व भारतीय हॉकी दिग्गज ने कहा,“ भारत में खेल मंत्री को बहुत महत्व मिलता होगा लेकिन खेलों के महाआयोजन रियो ओलंपिक में उन्हें कौन जानता है।” धनराज ने खेल मंत्री के साथ रियो गये एक बड़े प्रतिनिधिमंडल के बारे में नाराजगी जाहिर करते हुये कहा,“ मुझे इसका कोई औचित्य नहीं समझ में आता है कि एक खेल मंत्री के साथ इतने बड़े प्रतिनिधिमंडल को क्यों भेजा गया। हमारे एथलीटों का मनोबल बढ़ाने के लिये खेल मंत्री अकेले ही पर्याप्त थे।” उन्होंने कहा,“ यह कोई पहला मौका नहीं है जबकि देश के नेता खेल के बड़े आयोजन में गये हैं। वह पहले भी खेल गतिविधियों में दखलंदाजी करते रहे हैं। मुझे लगता है अब इस तरह की परंपरा को बंद कर देना चाहिये। जब टीम हारती है तो मंत्री गण खिलाड़ियों को खेल का पाठ पढ़ाने लगते हैं और वह भी तब जब वे उस खेल के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं। यह खिलाड़ियों के लिये बहुत ही लज्जाजनक बात होती है।” धनराज ने कहा,“ देश में मंत्रियों का रवैया तानाशाह की तरह होता है। वे इस भ्रम में रहते हैं कि वही सबकुछ हैं। यदि देश में खेलों का विकास करना है तो इस तरह की चीजों को रोकना होगा।”
शनिवार, 13 अगस्त 2016
रियो में खेल मंत्री को कौन जानता है : धनराज पिल्लै
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें