दिनांक 14 अगस्त दिन रविवार को मधुबनी शहर के वाटिका होटल में रक्तदाता ग्रुप के द्वारा "रक्तदाता सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया. बिहार भर में ये अपने तरह का पहला और अनोखा कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम के तहत उन रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने रक्तदाता ग्रुप के माध्यम से रक्तदान कर किसी अजनबी का जीवन बचाया है. अपने आप में ये अनूठा रक्तदाता समूह सामाजिक स्टार पर मदद के लिए अपने कार्यकर्ताओं के मदद से खुद रक्तदान करते हैं या फिर रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं. अब तक इनके सराहनीय प्रयास की सम्पूर्ण सूबे में चर्चा और प्रशंसा हो रही है.
कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता मधुबनी विधायक समीर कुमार महासेठ थे वहीँ समारोह के मुख्य अतिथि सिविल सर्जन मधुबनी श्री अमरनाथ झा, विशिष्ट अतिथि रेड्क्रोस मधुबनी के सचिव डॉ० गिरीश पाण्डेय, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शहीद परवेज थे. सम्मानित होने वालों में दधिची पुरस्कार के लिए धर्मेन्द्र जी. नारी शक्ति सम्मान खुशबु कुमारी (दरभंगा). सर्वश्रेष्ठ संयोजन में राजेश कुमार दरभंगा एवं राकेश कुमार मुझफ्फरपुर विलक्षण सम्मान में अजय प्रसाद, अशोक साह, अजयधारी सिंह रहे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में पिंटू पंजियार, डब्लू प्रधान, गजेन्द्र जी, टिंकू जी आदि का योगदान रहा साथ ही संतोष त्रिशक्ति, विजय रंजन जी एवं विष्णु राउत जी का योगदान सराहनीय रहा. कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी मुकेश पंजियार ने किया.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें