बेगूसराय (बिहार) की खबर (15 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 15 अगस्त 2016

बेगूसराय (बिहार) की खबर (15 अगस्त)

कई संकल्पों के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

begusarai-news
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगूसराय। आज 70 वाँ स्वतन्त्रता दिवस सम्पूर्ण भारत में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया,इसके साथ ही बेगुसराय में भी बड़े ही उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस के इस पावन महापर्व को मनाया गया। बेगुसराय गाँधी स्टेडियम में कतारबद्ध बेगुसराय पुलिस के जवानों ने एक साथ झंडोतोलन के साथ सलामी दी और जन गण मन राष्ट्रीय गान के बाद जिलाधिकारी मो• नौशाद युसूफ ने भाषण दिया।झंडोतोलन के पूर्व जिलाधिकारी मो• नौशाद युसुफ,आरक्षी अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्र ने जवानो का निरिक्षण किया जिसमें पुलिस के जवानो के साथ कई स्कूलों और कॉलेजों के एन सी सी एवं स्काउट के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था।सभी कतारबद्ध थे,इसके बाद झंडोतोलन तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय का भाषण,जिलाधिकारी मो• नौशाद युसूफ ने अपने भाषणों में विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला,जैसे घर घर शौचालय,बिजली सुधार, विद्यार्थियों की पढ़ाई की बेहतर व्यवस्था,स्कूलों में पढ़ाई सम्बंधित कॉम्पयूटरों आदि की समुचित व्यवस्था कर मेघावी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन राशि,छात्रवृति जो कि बिहार सरकार की योजना के तहत है यथा शीघ्र ससमय विद्यार्थियों के खाते के माध्यम से दिया जाएगा।साथ ही उन्होनें यह बात बतायी कि छात्राओं को दी जानेवाली साईकल,पोशाक और शिक्षा के प्रति बालिकाओं की रुझान को बढ़ाने के लिए सरकार बहुत सारी योजनाएँ लागू करने जा रही है जिससे सभी तबके के विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।उन्होंने अपराध पर प्राकाश डालते हुए कहा की बेगुसराय पुलिस बेहतर कार्य कर रही है,पिछले दिनों बढ़ती हुई अपराधों को संतुलन बनाते हुए कई अपराधियों को पकड़कर कानून के हवाले किया गया है। ट्रैफिक पुलिस भी सजगता से अपना कार्य कर रही है।महिला पुलिस के मदद से महिलाओं के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिससे महिलाओं को भी आगे बढ़कर देश के हित में कार्य करने का अवसर मिलेगा और महिलायें भी निर्भीकता पूर्वक देश की उन्नति में अपनी भूमिका निभा सकेंगी।इन्हीं शब्दों के साथ जय हिन्द के नारों को बुलन्द करते हुए अपने वाणी को विराम दिए।आगे भाषण के बाद बेगुसराय सांसद डॉ• भोला सिंह के द्वारा स्वतन्त्रता सेनानी श्री सिंह को चादर एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।साथ ही अन्य कई छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और प्रतिक चीन्ह से पुरस्कृत किया गया। झंडोतोलन में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियो में डॉ• भोला सिंह सांसद,नगर विधायक अमिता भूषण,उपेंद्र प्रसाद सिंह,महापौर,पुलिस कप्तान रंजीत मिश्र,ए•एस•पी• कुमार मयंक,डी•एस•पी• राजेश कुमार,नगर थानाध्यक्ष मो•अली साबरी, सहित कई थानाध्यक्ष उपस्थित थे।इसके बाद कारगिल भवन,जिलाधिकारी कार्यालय,विकाश भवन,आरक्षी अधीक्षक कार्यालय,सदर एस•डी•ओ• कार्यालय में विनय कुमार ,डी डी सी कार्यालयों में झंडोतोलन के बाद अपराह्न 3 बजे से गाँधी स्टेडियम में फ्रेंडली फुटबॉल मैच के साथ 15 अगस्त 2016 की 70 वाँ स्वतन्त्रता दिवस बड़े ही धूम धाम से जिला प्रशासन बेगूसराय के द्वारा मनाया गया।

एक ओर जश्ने आज़ादी,दूसरी ओर बाढ़ की त्रासदी 

begusarai news
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगुसराय। 14 अगस्त से गंगा का पानी कुछ इस कदर बढ़ा है कि मधुरापुर,पुवारी टोला,तेघरा, बेगूसराय आज दिनांक 15 अगस्त को प्रातः ही इतना पानी हो गया कि कई डेरा जो खर पतवार के बने थे वो तो पानी में बह गये,लोगों ने अपनी और मवेशियों की जान की सुरक्षा के लिए बाँध पर आ गए हैं,डेरा पर उपयोग की सामग्री,खाने के लिए रखे अनाज,जानवरों के खाने की सामग्री आदि सभी पानी में बहते चले गए।किसानों के पास रोने के सिवा अब रहा ही क्या।बाढ़ के पानी से पीड़ित किसान कुछ बाँध पर,कुछ अपने ग्रामीणों के दरवाज़े पर शरण ली है तो कुछ अपने रिश्तेदारों के यहाँ शरणागत के रूप में स्थापित हुए।मवेशियों के लिए समस्या उत्पन्न हो गयी है विशेष कर दुधारू गायों के लिए चारा की समस्या हो गई है।सरकार बाढ़ जैसी समस्यायों जैसी इलाकों के लिए समय रहते तो कुछ करना तो दूर सोचती भी नहीं यदि समय रहते समुचित व्यवस्था किया जाये तो शायद होने वाले नुकसानों से बचा जा सकता है। प्रा•वि• राम नगर,के आसपास के तो घरों में पानी घुस आया है,गंगोत्री नरेश उच्च विद्यालय के पास भगवती स्थान में तो मन्दिर के अन्दर पानी चला गया है।वहीं बहियार में बाना मकान तो पानी में विलीन ही हो गया,सडकों के ऊपर से पानी गुजर रही है और इसे देखने वाला कोई नहीं।आज रात यदि डेढ़ फुट पानी बढ़ा तो मधुरापुर पुवारी टोला का क्या हश्र होगा यह सोच से पड़े है।जब कि कुछ ही दिनों पहले बेगूसराय जिलाधिकारी मो० नौशाद युसूफ ने बाढ़ आपदा की बैठक कमिश्नर मुंगेर की मौजूदगी की और बाढ़ से निपटने की ऐसी योजना उनके सामने पेश किये कि कमिश्नर मुंगेर ने उनकी व्यवस्था से संतुष्ट हो उनकी तारीफ किये लेकिन आज जब उक्त लोग बाढ़ की पीड़ा झेल रहे हैं तो जिलाधिकारी की सारी व्यवस्था दांत नीपोड़े खड़ी है,शायद कमिश्नर साहब के सामने सिर्फ और सिर्फ काग़ज़ी घोड़े दौड़ा दिए थे।ये है हमारे ज़िला बेगूसराय की आपदा व्यवस्था।ज़िला में किसी भी कुव्यवस्था को उजागर कर दीजिये लेकिन जिलाधिकारी महोदय के कान पर जूं तक नहीं रेंगता है,ये उनकी खासियत है जनाब पर हाँ रोज़ एक नया निर्देश देना नहीं भूलते हैं अपने ज़िलाकर्मियों को।जहाँ एक और पूरा देश जश्ने आज़ादी में डूबा है वहीं बेगूसराय के मधरपुर निवासी बाढ़ की त्रासदी को झेलने पर मजबूर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: