यूपी : राष्ट्रगान पर पाबंदी लगाने वाला प्रबंधक गिरफ्तार, स्कूल ''सीज'' - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 9 अगस्त 2016

यूपी : राष्ट्रगान पर पाबंदी लगाने वाला प्रबंधक गिरफ्तार, स्कूल ''सीज''

school-close-against-national-antham
बीते दिनों इलाहाबाद के सादियाबाद में चलने वाले एमए कॉन्वेंट स्कूल में स्कूल मैनेजर द्वारा राष्ट्रगान पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। स्कूल प्रबंधक के खिलाफ राष्ट्रीय सम्मान के अपमान के खिलाफ बने कानून के साथ ही आईपीसी की कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही स्कूल को भी सीज कर दिया गया है।

400 बच्चों का भविष्य अंधकार में

स्कूल सीज हो जाने की वजह से वहां पढ़ रहे तकरीबन 400 बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। जानकारी के मुताबिक यह स्कूल करीबन एक दशक से ज्यादा वक्त से शहर के बीच बिना मान्यता के संचालित किया जा रहा था। इस घटना ने शिक्षा विभाग की संजीदगी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। 

बिना मान्यता स्कूल संचालित करने पर होगा अलग केस

स्कूल प्रबंधक जियाउल हक़ के खिलाफ बिना मान्यता के स्कूल चलाने का केस अलग से दर्ज किया गया है। 

कोर्ट के आदेश का दिया था हवाला

इस तुगलकी फरमान के पीछे प्रबंधक ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला दिया था। उनके मुताबिक सर्वोच्च न्यायालय का फैसला है कि राष्ट्रगान या राष्ट्रीय गीत के किसी शब्द को बोलने से किसी को धार्मिक ठेस पहुंचती है तो उसे वो शब्द बोलने के लिये बाध्य नहीं किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: