नयी दिल्ली 10 अगस्त, भारतीय जनता पार्टी के सदस्य शमशेर सिंह मन्हास ने जम्मू और लद्दाख क्षेत्र का उल्लेख किये बिना कश्मीर के मसले पर चर्चा को बेमानी बताते हुये आज कहा कि वहां राष्ट्रवाद और अलगाववाद की लड़ाई है। श्री मन्हास ने राज्यसभा में कश्मीर घाटी की वर्तमान स्थिति पर चर्चा में भाग लेते हुये कहा कि जम्मू कश्मीर राज्य में जम्मू, लद्दाख और कश्मीर अलग अलग क्षेत्र है। राज्य की 55 प्रतिशत आबादी जम्मू क्षेत्र में रहती है। पहले हमें जम्मू और लद्दाख के बारे में जानना होगा। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर कभी भी गुलाम नहीं रहा है और महाराजा हरि सिंह ने प्रदेश में छुआछुत को दूर किया और अभी भी उस प्रदेश में छुआछुत नहीं है। सभी लोग मिलजुल कर रहते हैं लेकिन चंद लोग अलगाववाद को बढावा दे रहे हैं। यह राष्ट्रवाद और अलगाववाद की लड़ाई है। जिन बच्चों के हाथ में किताब होनी चाहिए उनके हाथ में पत्थर कौन थमा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि बेरोजगारी के कारण युवा बंदूक उठा रहे हैं तो जम्मू और लद्दाख क्षेत्र में ऐसा क्यों नहीं हुआ। सिर्फ और सिर्फ घाटी में अलगाववाद की वजह से यह समस्या उत्पन्न हुयी है और इसके जड़ में जाने की जरूरत है। पूरा कश्मीर जल नहीं रहा है बल्कि कुछ लोग अलगाववादियों के इसारे पर यह काम कर रहे हैं। उन्होंने वर्ष 1947 में विभाजन के दौरान जम्मू कश्मीर आये लोगों को नागरिकता नहीं दिये जाने का सवाल उठाते हुये कहा कि आतंकवाद के पनपने और अलगाववादी नेता बनने के जड़ को जानना होगा। मोदी सरकार द्वारा पिछले दो वर्षाें में जम्मू कश्मीर के विकास के लिए किये गये उपायों का उल्लेख करते हुये उन्होंने कहा कि वहां आईआईटी, आईआईएम जैसे संस्थानों के साथ दो-दो एम्स बनाये जा रहे हैं।
गुरुवार, 11 अगस्त 2016
जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रवाद और अलगाववाद की लड़ाई : मन्हास
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें